नरवा : बांदुहुड़ांग माइंस का वजन कांटा गेट जाम, अयस्क ढुलाई ठप

विस्थापितों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर लेकर किया प्रदर्शन. यूसिल प्रबंधन ने पानी-बिजली काटी, पानी के लिए तरस रहे विस्थापित परिवार.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:39 PM

प्रतिनिधि, नरवा

यूसिल तुरामडीह माइंस इकाई के बांदुहुड़ांग माइंस के विस्थापित परिवारों ने बुधवार को बांदुहुड़ांग ओपन कास्ट माइंस के वजन कांटा गेट को पांच सूत्री मांगों को लेकर जाम कर दिया. जिससे बांदुहुड़ांग माइंस से अयस्क ढुलाई का काम ठप हो गया. विरोध में बांदुहुड़ांग केरवा डुंगरी विस्थापित व प्रभावित परिवार संयुक्त समिति शामिल थी. इस दौरान संयुक्त समिति के नये अध्यक्ष रूकमनी हो ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 13 जून (गुरुवार) से विस्थापित परिवार के सदस्य भूख हड़ताल शुरू किये हैं. यूसिल प्रबंधन ने धरना व जाम स्थल पर पानी व बिजली काट दी है. इससे वहां पर बैठे वृद्ध, महिला-पुरुष व बच्चे पानी के लिए तरस रहे हैं. पांच किलोमीटर दूर से बोतलों में पानी भरकर विस्थापित परिवार प्यास बुझा रहे हैं.

यूसिल प्रबंधन विस्थापितों संग कर रहा अमानवीय व्यवहार

हो ने कहा यूसिल प्रबंधन विस्थापितों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है. यदि प्रबंधन का यही रवैया रहा, तो वे भी उनकी जमीन से कॉलोनी के लिए गये पानी की पाइपलाइन को काट देंगे. इसकी जिम्मेदारी यूसिल प्रबंधन की होगी. मौके पर काफी संख्या में विस्थापित परिवार के सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version