13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से चैंपियन बनी बनकाटी एफसी टीम

खरसावां शहीद स्मारक समिति की फुटबॉल प्रतियोगिता

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड के खड़िदा गांव स्थित आड़ापाही फुटबाल मैदान में खरसावां शहीद स्मारक समिति ने दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. इस प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया. कमेटी के सचिव राहुल पूर्ति ने बताया कि फाइनल मैच बनकाटी एफसी और बीएमसी बाघाशोल के बीच खेला गया. इसमें बनकाटी एफसी की टीम पेनाल्टी शूट आउट में 3-2 से विजयी रही. तृतीय स्थान पर दारकाल एफसी और चतुर्थ स्थान पर जादू बाघाशोल एफसी की टीम रही. टीमों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. मौके पर कमेटी के गर्दी बोयपाई, पासिंग पूर्ति, संजीत टुडु, राहुल पूर्ति के अलावे दर्जनों सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

उद्घाटन मैच में बीटीएमएमसी कांड्रापाड़ा ने आमाडूबी एफसी को हराया

धालभूमगढ़ में आरसी माझी मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरूआदिवासी विकास पुस्तकालय सोनाखून के तत्वावधान में शुक्रवार को आरसी माझी मेमोरियल नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ. टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का उद्घाटन पुस्तकालय के वरिष्ठ सदस्य श्याम चरण सोरेन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया. उद्घाटन मैच आमाडूबी एफसी और बीटीएमएमसी कांड्रापाड़ा के बीच खेला गया. मैच में कांड्रापाड़ा की टीम 4-0 से विजयी रही. मौके पर खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा की गयी. इस टूर्नामेंट से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलने की बात कही गयी. मौके पर सोनाखून के ग्राम प्रधान भोला नाथ सिंह, सचिव डमन चंद्र सोरेन, उपाध्यक्ष सावना किस्कू, खेल सचिव दाखिन हांसदा, मंगल हांसदा, गुरुदास हेंब्रम, कुबेर मुर्मू, बिक्रम सोरेन, जीवन हेंब्रम, धनंजय हेंब्रम, आनंद मोहन मांडी, नाराण चंद्र मुर्मू , सुनाराम सोरेन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें