मार्च तक सौ फीसदी डिजिटल हो जायेंगे पूर्वी सिंहभूम के बैंक

झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला मार्च तक सौ फीसदी डिजिटल हो जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2020 1:21 PM

झारखंड का पूर्वी सिंहभूम जिला मार्च तक सौ फीसदी डिजिटल हो जायेगा. राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने सभी बैंकों को निर्देश दिये हैं कि वह इस दिशा में तेजी से कदम उठाये. डिजिटल जिला बनाने के लिए रोड मैप तैयार कर 70 से 80 फीसदी हिस्से का काम पूरा कर लिया गया है.

नये वित्तीय वर्ष की शुरुआत तक पूर्वी सिंहभूम में पूरी तरह से कैशलेस लेन-देन शुरू हो जायेगा. वहीं बैंकों में ऑनलाइन बैंकिंग के तहत डिजिटल-ओनली शाखाओं और ई-लॉबीज की संख्या बढ़ायी जायेगी. फिलहाल कई काम मैनुअली हो रहे हैं.

पूरी तरह बदल जायेगा बैंकों का काम-काज

ज्यादातर बैंकों ने अपनी शाखाओं में बैंकिंग ट्रांजैक्शंस का 100 फीसदी हिस्सा ऑटोमेटेड करने की योजना बनायी है. बैंक अपने स्टाफ को धीरे-धीरे रिटेल-आधारित अप्रोच की ओर शिफ्ट करेंगे, जिसके बाद कस्टमर एंगेजमेंट पूरी तरह डिजिटल हो जायेगा. एसबीआइ इनटच के साथ इसमें प्रयोग कर रहा है, जो आगे चलकर अन्य बैंकों में तत्काल खाता खोलने, पर्सनलाइज्ड एकाउंट की प्रिटिंग और उसे इश्यू करने, इनवेस्टमेंट के लिए ऑनलाइन एक्सपर्ट सलाह देने का काम इसी तरह के फॉर्मेट पर होगा.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version