पूर्वी सिंहभूम में 12 घंटे में अब तक का सर्वाधिक 124 पॉजिटिव, बारीडीह की महिला की मौत

पूर्वी सिंहभूम में रविवार को अब तक का सर्वाधिक 124 लोग कोराना संक्रमित मिले हैं. वहीं, टीएमएच में 68 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. बारीडीह की रहने वाली इस महिला को 23 जुलाई को अस्पताल लाया गया था. इन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनका इलाज चल रहा था. रात 8.45 बजे उनकी मौत हो गयी. हालांकि, कुछ दिन पूर्व भी उन्हें टीएमएच में एडमिट किया गया था. उस वक्त उन्हें दूसरी समस्या थी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2020 5:55 AM
  • कोरोना बेकाबू : झारखंड में 547 नये संक्रमित मिले, दारोगा समेत चार लोगों की गयी जान

  • 1402 संक्रमितों का आंकड़ा जिले में 621 स्वस्थ होकर घर लौटे

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम में रविवार को अब तक का सर्वाधिक 124 लोग कोराना संक्रमित मिले हैं. वहीं, टीएमएच में 68 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. बारीडीह की रहने वाली इस महिला को 23 जुलाई को अस्पताल लाया गया था. इन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. जांच में पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनका इलाज चल रहा था. रात 8.45 बजे उनकी मौत हो गयी. हालांकि, कुछ दिन पूर्व भी उन्हें टीएमएच में एडमिट किया गया था. उस वक्त उन्हें दूसरी समस्या थी.

18 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वो घर चली गयी थीं. उस वक्त भी उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव थी. 23 को सांस की समस्या के बाद परिवार वाले जब उन्हें एडमिट किये, तो उनमें कोरोना के प्रत्यक्ष लक्षण मिले थे. पूर्वी सिंहभूम में 124 लोग संक्रमित मिले, जो एक दिन में पॉजिटिव पाये जाने की यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. जिले में कुल पॉजिटिव की संख्या 1402 हो गयी है, जबकि 25 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हुई है अौर कुल 621 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. रविवार को पॉजिटिव पाये गये 124 में से 11 की ट्रेवल हिस्ट्री है, जबकि 63 लोग संक्रमित के संपर्क में आकर पॉजिटिव हुए हैं. 41 महिला पॉजिटिव पायी गयी है अौर चार बच्चे भी संक्रमित हुए हैं.

पश्चिमी सिंहभूम में 13, सरायकेला में 15 केस

रांची. झारखंड में रविवार को 547 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 183 स्वस्थ भी हुए हैं. चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें रांची में दो, पूर्वी सिंहभूम व कोडरमा में एक-एक की जान चली गयी. पारस अस्पताल में जैप टू के दारोगा की मौत हो गयी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने भी तीन संक्रमितों के मौत होने की बात कही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है. रविवार को पूर्वी सिंहभूम मेें 124, रांची 96, काेडरमा से 58, गुमला से 38, पश्चिम सिंहभूम से 13, हजारीबाग से 33, लोहरदगा से 29, चतरा से 28, गढ़वा से 17, साहिबगंज से 16, गिरिडीह से 14, दुमका से 12, सरायकेला से 15, गोड्डा से नौ, सिमडेगा व रामगढ़ से छह-छह, पलामू से पांच, जामताड़ा से पांच, पाकुड़ से चार, लातेहार से तीन, खूंटी से चार, धनबाद से दो, बोकारो व देवघर से एक- एक संक्रमित मिले.

पश्चिमी सिंहभूम में 13, सरायकेला में 15 केस

रांची. झारखंड में रविवार को 547 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 183 स्वस्थ भी हुए हैं. चार लोगों की मौत हो गयी. इनमें रांची में दो, पूर्वी सिंहभूम व कोडरमा में एक-एक की जान चली गयी. पारस अस्पताल में जैप टू के दारोगा की मौत हो गयी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने भी तीन संक्रमितों के मौत होने की बात कही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है. रविवार को पूर्वी सिंहभूम मेें 124, रांची 96, काेडरमा से 58, गुमला से 38, पश्चिम सिंहभूम से 13, हजारीबाग से 33, लोहरदगा से 29, चतरा से 28, गढ़वा से 17, साहिबगंज से 16, गिरिडीह से 14, दुमका से 12, सरायकेला से 15, गोड्डा से नौ, सिमडेगा व रामगढ़ से छह-छह, पलामू से पांच, जामताड़ा से पांच, पाकुड़ से चार, लातेहार से तीन, खूंटी से चार, धनबाद से दो, बोकारो व देवघर से एक- एक संक्रमित मिले.

जेआरडी स्टेडियम को कोविड अस्पताल बनाने की योजना : बन्ना

रांची : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर सरकार चिंतित है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री के नाते मैं खुद मॉनिटरिंग कर रहे है. रांची में खेलगांव मेें 1,000 व जमशेदपुर के जेआरडी स्टेडियम का उपयोग किया जायेगा. सरकारी व्यवस्था को लोग चुने इसका हरसंभव प्रयास हो रहा है. सरकार को हर कोरोना संक्रमित की चिंता है, इसलिए जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश हैं कि अस्पतालों के अलावा स्कूल, स्टेडियम, सामुदायिक भवन, शिक्षण संस्थानों के अलावा होटलों को तैयार रखें. जांच की सुविधा बढ़ायी गयी है. सरकारी जांच लैब के अलावा पांच निजी जांच लैब को जिम्मा दिया गया है. सदर अस्पतालों में ट्रुनेट मशीन से जांच की जा रही है. संक्रूमितों को पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version