East Singhbhum : घाटशिला में 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता, वीबी इलेवन घाटशिला ने रोनित इलेवन को हराया

प्रतियोगिता में टॉस वीबी इलेवन की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. रोनित इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 50 रन बनाये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:00 PM
an image

घाटशिला. मऊभंडार के स्पोट् र्स क्लब मैदान में 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित हुई. रविवार को खेले गये मैच में वीबी इलेवन घाटशिला ने रोनित इलेवन को 6 विकेट से हरा दिया. जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में टॉस वीबी इलेवन की टीम ने जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. रोनित इलेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 50 रन बनाये. अजहर ने एक छक्के की मदद से 15 और मोहित ने एक चौके की मदद से 10 रन बनाये. गेंदबाजी करते हुए वीबी इलेवन के गेंदबाज निखिल ने तीन विकेट चटकाये.

निखिल को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार

जवाब में वीबी इलेवन की टीम ने 6.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 54 रन बना कर मैच छह विकेट से जीत लिया. राहुल ने तीन छक्कों की मदद से 20 रन, निखिल ने 9 रन बनाये. गेंदबाजी में रोनित इलेवन के गेंदबाज योगेश दो और नवनीत ने एक विकेट लिये. अंपायर एस कुमार और एस मजूमदार थे. स्कोरर्र संदीप भट्टाचार्य और गुरु बचन सिंह थे. उद्घोषक जेके उपाध्याय और जीबी सिंह थे. रविवार को खेले गये मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीबी इलेवन घाटशिला के निखिल को मिला.

आज के

मैच

: पहला एग्रिको वारियर्स जमशेदपुर और स्पोर्टिंग क्लब चाकुलिया, दूसरा मैच बहरागोड़ा किंग्स और आरआर स्पोर्टिंग भुइयांडीह के बीच.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version