गालूडीह. एमजीएम थाना क्षेत्र की बेलाजुड़ी पंचायत स्थित नारगा हाट मैदान में गुरुवार को करनडीह प्रखंड की बीडीओ सुधा वर्मा पहुंचीं. उन्होंने एक साल से राशन नहीं मिलने की जांच शुरू की. इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने राशन की मांग पर घेर लिया. प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद बीडीओ ने नारगा, बड़हाडीह और काशीडीह के राशन कार्डधारियों के साथ वार्ता की. इसके बाद नारगा पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या सुनी. बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकान में एक महीने का राशन आया हुआ है. ग्रामीण जनवितरण प्रणाली दुकान से राशन उठाव कर सकते हैं. ग्रामीण मांग कर रहे थे कि एक साल का बकाया राशन एक साथ मिलेगा, तो उठाव करेंगे. बीडीओ ने कहा कि अगर इस महीने का राशन उठाव नहीं करते हैं, तो कार्ड निष्क्रिय हो जायेगा. उनका नाम राशन कार्ड से कट जायेगा. यह बोलकर बीडीओ बैठक से उठकर बाहर गाड़ी में बैठ गयीं. इसपर ग्रामीण भड़क गये. महिलाओं ने बीडीओ की गाड़ी को पंचायत के बाहर घेर लिया. ग्रामीणों ने कहा कि एक साल से राशन नहीं मिलने के बाद नाम नहीं कटा, तो अब कैसे नाम कट जायेगा. हमें बकाया राशन एक साथ चाहिए. वरना न राशन लेंगे, न वोट देंगे. इसके बाद बीडीओ बूथ निरीक्षण के लिए निकल गयीं. विदित हो कि 21 अप्रैल से ग्रामीण राशन की मांग पर आंदोलित हैं. पर अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है