Loading election data...

बिंगबुरु : 3.5 किमी जर्जर सड़क का बीडीओ ने लिया जायजा, आश्वासन

मतदान के पूर्व सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने लिया था वोट बहिष्कार का निर्णय. बीडीओ के समझाने पर किया था मतदान, आज बीडीओ ने सड़क की जांच की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:48 PM
an image

प्रतिनिधि,नरवा पोटका प्रखंड की चांदपुर पंचायत स्थित बिंगबुरु गांव से जमशेदपुर शहर को निकलने वाले पगडंडी रास्ते की स्थिति अत्यंत ही जर्जर और दयनीय है, जिससे गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लगातार प्रयास किया, लेकिन स्थिति जस की तस है. चुनाव पूर्व यहां के ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दिया था, जिसपर पूर्व जिप सदस्य करुणामय मंडल के द्वारा समझाने और बीडीओ पोटका अभय द्विवेदी के आश्वासन के बाद ग्रामीण मानें और लोकसभा चुनाव में मतदान किया था. इस आलोक में बुधवार को पोटका के बीडीओ अभय द्विवेदी बिंगबुरु पहुंचे और ग्राम प्रधान कृष्णा बास्के के साथ राजाबासा पीसीसी रोड से बिंगबुरु होते हुए मर्चागोड़ा तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर तक जर्जर सड़क की स्थिति देखी. इस दौरान पूर्व जिप सदस्य करुणामय मंडल भी मौजूद रहे. बीडीओ ने कहा कि सड़क के स्थिति की जानकारी आइटीडीए को दी जायेगी. मौके पर शिवचरण बास्के, मुनिराम बास्के, लक्ष्मण बास्के, परान मार्डी, शंकर बास्के, पवन हांसदा, राजू बास्के, बाबूराय हांसदा, किशोर मार्डी, हेमाल टुडू, गजेन्द्र मुर्मू, बिरसा बास्के, लाछू बास्के आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version