पटमदा.
कीताडीह में बने वेयरहाउस में इवीएम पहुंचाकर पटमदा लौटने के दौरान रविवार की सुबह टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर धूसरा के पास पटमदा बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की सरकारी गाड़ी बाइक सवार को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बीडीओ सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गये. बीडीओ के साथ सरकारी चालक जयमंगल सिंह व मिहिर दास भी थे. घटना की जानकारी जैसे ही सीओ पटमदा को मिली, वे तुरंत स्थल पर पहुंचे व सकुशल बीडीओ को प्रखंड आवास तक पहुंचाया.सड़क पर अचानक आ गया था बाइक सवार : चालक
इस संबंध में चालक जय मंगल ने बताया कि वे लोग विधानसभा चुनाव की मतगणना का कार्य संपन्न कराने के बाद सुबह करीब सात बजे जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज से कीताडीह में बने वेयरहाउस में इवीएम पहुंचाकर पटमदा के लिए निकले थे. धूसरा स्थित जनजातीय आवासीय स्कूल के पास पहुंचते ही एक बाइक अचानक सड़क पर निकली, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी खेत में जा घुसी. इधर, रास्ते से गुजर रहे एक क्रेन की मदद से तुरंत गाड़ी को बाहर निकाल लिया गया. इस घटना में किसी को भी कोई चोट नहीं लगी है, जबकि गाड़ी की बॉडी क्षतिग्रस्त हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है