East Singhbhum : चाकुलिया में हाथियों का मूवमेंट कम करने के लिए कलशीमूंग गांव में होगा मधुमक्खी पालन

कलशीमूंग का हंबल बी फाउंडेशन व वन विभाग ने लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:55 PM

चाकुलिया. जंगली हाथियों के गांव में प्रवेश रोकने को लेकर वन विभाग मधुमक्खी पालन का सहारा ले रहा है. बुधवार को चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के कलशीमूंग गांव में हंबल बी फाउंडेशन व चाकुलिया वन विभाग की टीम पहुंची. जंगल और गांव के बीच के उस स्थान का जायजा लिया गया, जहां मधुमक्खी पालन किया जाना है. वनपाल कल्याण महतो ने बताया कि कलशीमूंग गांव से ही मधुमक्खी पालन की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने बताया कि मधुमक्खियां के भिनभिनाहट की आवाज सुनकर हाथी दूर भागते हैं. इस अभियान से हाथियों के गांव में घुसने पर कुछ हद तक रोक लगेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version