29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीभ में त्रिशूल व बांह में कील घोंप दिखायी शिवभक्ति

चारचक्का शिवपूजा कमेटी की ओर से भोक्ता उड़ान का आयोजन

धालभूमगढ़. चारचक्का शिवपूजा कमेटी की ओर से सोमवार को झाड़ेश्वर महादेव मंदिर में भोक्ता उड़ान और रजनीफोड़ा का आयोजन किया गया. बड़ी संख्या में आसपास के गांव से ग्रामीण शामिल हुए. भोक्ताओं ने जीभ में त्रिशूल और बांह में कील घोंपकर शिवभक्ति दिखायी. पूजा अर्चना के बाद भोक्ता की पीठ में लोहे की हुक घुसाकर लगभग 40 फीट ऊपर बल्लियों के सहारे घुमाया गया. बाह में छेदकर रस्सी पिरोकर शिवभक्त नृत्यकर हठ भक्ति का परिचय दे रहे थे. भक्तों की टोली जीभ में त्रिशूल घोंपकर नृत्य करते हुए मंदिर पहुंची. भोक्ता उड़ान के दौरान मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. भोक्ता उड़ान के आयोजन में कमेटी के साधन पात्र, कौशिक सुराल, गौरव राउत, विकास मुंडा, सुजीत दे, दीपक महतो, हिमांशु महतो ने अहम भूमिका अदा की.

जयपुरा में गाजन उत्सव 31 से, तैयारी पूरी

बरसोल. जयपुरा गांव में गाजन उत्सव 31 मई को मनाया जायेगा. ग्रामीणों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार को क्षेत्रीय परिवहन पदाधिकारी के कोल्हान सदस्य आदित्य प्रधान अपनी पत्नी के साथ जयपुरा पहुंचकर पुजारी समेत सभी 28 भोक्ताओं को अंग वस्त्र भेंट किया. इस दौरान सभी भोक्ताओं ने उनकी सुख-समृद्धि की कामना की. इसके बाद भोक्ताओं ने तालाब में स्नानकर पुजारी के साथ पूजा की. सबको सिंदूर और माला पहना कर शोभायात्रा निकाली गयी. भोक्ताओं ने परिक्रमा कर मंदिर में प्रवेश किया. भोक्ताओं को लकड़ी की चौखट में झुलाया गया. इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अंत में लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस उत्सव को सफल बनाने के लिए जयपुरा गांव की शिव शंकर कमेटी के सदस्य जुटे हैं. मौके पर जगदीश साहू, सरोज साहू, ततन पाल, दिलीप पाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें