चाकुलिया. चाकुलिया स्थित पुरनापानी गांव में आंगनबाड़ी के पास बुधवार को पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार काकड़ीशोल निवासी शंभू पाल (29 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद पिकअप वैन चालक वैन छोड़ कर फरार हो गया और बाइक वैन के नीचे दबकर रह गयी. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन बाइक को घसीटती हुई लगभग 50 मीटर तक ले गयी. जिससे बाइक पिकअप के नीचे दब गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पिकअप वैन को तेजी से आते देख शंभू ने अपनी बाइक को सड़क के किनारे खड़ी कर दी थी, फिर भी वैन ने धक्का मारा. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस से घायल शंभू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉ नरेश बास्के ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया. झाड़ग्राम में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
ट्रेन से कटकर महिला की मौत, पुलिस जांच में जुटी
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ स्लीपर फैक्ट्री के पीछे अप रेल लाइन पर एक महिला का शव दो हिस्सों में कटा हुआ बुधवार को पुलिस ने बरामद किया.घटना अप लाइन के खंभा संख्या 203/17-18 के बीच घटी. सेवा ही धर्म ग्रुप के सदस्यों ने महिला की पहचान की. महिला की पहचान नरसिंहगढ़ निवासी कृष्णा री की पत्नी ज्योतिषी री (48) के रूप में हुई. बावरीपाड़ा की कृष्णा री मजदूरी करती है. पुत्र ललित री ने बताया कि मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. बताया कि पिता सुबह ही मजदूरी करने निकल जाते हैं. बड़ा भाई काम करने गया था. ललित की पत्नी ऑपरेशन कराने घाटशिला गयी थी. यह दुर्घटना है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है