East Singhbhum : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, लोगों ने वाहन फूंका

बंगाल के गोपीबल्लवपुर में हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार, पारुलिया का निवासी था युवक, घंटों हंगामा चलता रहा

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:07 AM

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की बरसोल सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लवपुर थानांतर्गत धरमपुर गांव के पास सड़क पर ट्रक और बाइक में टक्कर हो गयी. दुर्घटना में आसुई पारुलिया गांव निवासी मीठू बाग (45) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. बाइक सवार गोपीबल्लवपुर की ओर जा रहा था. दुर्घटना की खबर पाकर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक को फूंक दिया. कुछ ही समय में ट्रक जलकर राख हो गया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए झाड़ग्राम भेजा गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद घटनास्थल पर घंटों हंगामा होता रहा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों का कहना था कि आबादी बहुल गांव में चालक तेजी से वाहन चलाते हैं. ऐसे में अक्सर दुर्घटना हो रही है. इसे रोकने की दिशा में पहल नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने आबादी बहुल क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की. वहीं, घटना में मृत युवक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version