East Singhbhum news : बाइक सवार युवकों ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर
चाकुलिया-बेंद मार्ग पर तड़ंगा के समीप हुई दुर्घटना, चाकुलिया के काकड़ीशोल गांव का रहने वाला था आदित्य महतो, पिता का निधन एक साल पहले हो गया था
चाकुलिया. चाकुलिया- बेंद मार्ग पर तड़ंगा के समीप सड़क दुर्घटना में मंगलवार देर रात 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका इलाज झाड़ग्राम अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार चाकुलिया के काकड़ीशोल निवासी आदित्य महतो अपने दोस्तों के साथ मंगलवार शाम को बंगाल की ओर गया था. लौटने में देर हो गयी. रात लगभग 11:30 बजे लौटने के क्रम में तड़ंगा के समीप आदित्य महतो की बाइक आगे-आगे जा रहे ट्रक के पीछे टकरा गयी. इससे मौके पर ही आदित्य महतो की मौत हो गयी. बाइक के पीछे बैठा राकेश दास भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका पैर टूट गया है. चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उसे झाड़ग्राम अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना पाकर चाकुलिया पुलिस मौके पर पहुंची. युवकों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. आदित्य महतो के पिता पवन महतो का निधन लगभग एक साल पहले हो चुका था. आदित्य दो भाइयों में छोटा था. कुहासा दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि कुहासा के कारण बाइक लेकर तेज गति से जा रहे आदित्य को ट्रक नहीं दिखाई दी. इससे उसने पीछे से टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है