छात्र से मोबाइल छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार

कोचिंग से पढ़ाई कर छात्र घर लौट रहा था. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 11:39 PM

चाकुलिया.

श्यामसुंदरपुर थाना के बुवांगडीह गांव के पास से छात्र का मोबाइल छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गया. इसकी शिकायत श्यामसुंदरपुर थाना में की गयी है. जमुआ पंचायत के हरिनिया निवासी शशांक शेखर गिरि के पुत्र उमापद गिरी इंटर साइंस का विद्यार्थी है. वह बहरागोड़ा स्थित कोचिंग में पढ़ाई कर साइकिल से अपना गांव हरिनिया लौट रहा था. अंधेरा रहने के कारण एक हाथ से मोबाइल की लाइट जला रखी थी. तभी बाइक पर सवार दो युवक उसके पीछे-पीछे आने लगे. बुवांगडीह के समीप बाइक सवार उमापद के समीप आकर उसे रोक दिया और उसे मानुषमुड़िया जाने का पता पूछने लगा. उमापद ने पता बताने में असमर्थता जतायी. इसी बीच बाइक के पीछे बैठे युवक ने झटके से उसके हाथ से मोबाइल छीन ली और बाइक लेकर तेजी से चाकुलिया की ओर भाग निकला. उमा ने घर जाकर मामले की जानकारी दी. इसके बाद श्यामसुंदरपुर पुलिस को भी सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version