East Singhbhum : हांडी फोड़ में बिरोला सरदार व भूमिज नृत्य में कमलावती अव्वल

हाता : मकर संक्रांति के मौके पर रोलाघुटू में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 11:38 PM

हाता. मकर संक्रांति के अवसर पर पोटका प्रखंड की जुड़ी पंचायत के रोलाघुटू गांव में आंग मेस्काल आहला क्लब की ओर से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अतिथि के रूप में पोटका के उपप्रमुख उर्मिला सामाद एवं मुखिया सुकलाल सरदार उपस्थित थे. इस आयोजन में मुख्य रूप से सुशील सरदार, गया राम सरदार, रतन सरदार, राजमोहन सरदार, लालू सरदार, चांदराय सरदार, सुशेन सरदार, गणेश सरदार, शुष्नुपदो सरदार, विष्णुपद सरदार, कृष्णा सिंह सरदार, हुसैन सरदार आदि उपस्थित थे.

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

बिस्कुट रेस : प्रथम पप्पु सरदार, द्वितीय शिवा सरदार, तृतीय नीलम सरदार

100 मीटर दौड़ : प्रथम शिवा सरदार, द्वितीय चंदन सरदार, तृतीय पप्पु सरदार200 मीटर दौड़ : प्रथम जयंत सरदार, द्वितीय राहुल सरदार, तृतीय खुशी सरदार

बालक (6-8 वर्ष) 100 मीटर रेस : प्रथम ममता सरदार, द्वितीय दुबराज सरदार, तृतीय प्रीतम सरदारगोली चम्मच रेस : प्रथम उषामनी सरदार, द्वितीय पूजा सरदार एवं तृतीय कल्पना सरदार

गोली चम्मच रेस (ग्रुप बी) : प्रथम रेशमा कुमारी, द्वितीय सरिता सरदार एवं तृतीय खुशी सरदारपेंटिंग : प्रथम उषामनी सरदार, द्वितीय खुशी सरदार एवं तृतीय लखीमनी सरदार

हंडी फोड़ : प्रथम बिरोला सरदार, द्वितीय सुमित्रा सरदार एवं तृतीय जलेश्वरी सरदारबैलुन फोड़ : प्रथम सरिता सरदार, द्वितीय संतरा सरदार एवं तृतीय बबीता सरदार,

सूई-धागा रेस : प्रथम दुलारी सरदार, द्वितीय बिरोला सरदार एवं तृतीय आशामनी सरदारगणित रेस : प्रथम जयंत सिंह, द्वितीय राहुल सरदार एवं तृतीय शिवा सरदार

गणित रेस (मध्यम वर्ग) : प्रथम दीया सरदार, द्वितीय पूजा सरदार एवं तृतीय मनीष सरदारम्यूजिकल चेयर रेस : प्रथम संतरा सरदार, द्वितीय लखीमनी सरदार एवं तृतीय बबीता सरदार

बम ब्लास्ट : प्रथम लखीमनी सरदार, द्वितीय संतरा सरदार एवं तृतीय मिताली सरदारपारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता : प्रथम कमलावती सरदार, द्वितीय उर्मिला सामाद, तृतीय दीया सरदार, चतुर्थ पुरस्कार रेशमा कुमारी एवं पंचम पुरस्कार उजली सरदार को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version