जयंती पर वीर शहीद गंगा राम नारायण सिंह को किया याद

सुंदरनगर फ्लावर मील के समीप गंगा नारायण सिंह चौक में भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह की 234वां जयंती समारोह मनाया गया.भूमिज समाज के लोगों ने अपनी अस्मिता की लड़ाई के लिए जल, जंगल, जमीन एवं जीविका की रक्षा करने का संकल्प लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 6:07 PM

जमशेदपुर. सुंदरनगर फ्लावर मील के समीप गंगा नारायण सिंह चौक में भूमिज विद्रोह के महानायक वीर शहीद गंगा नारायण सिंह का 234वां जयंती समारोह मनाया गया. इसका आयोजन वीर शहीद गंगा नारायण सिंह स्मारक समिति ने किया. सबने वीर शहीद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से उनकी पूजा की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आदिवासी भूमिज समाज के राष्ट्रीय महासचिव दिनेश सरदार व विशिष्ट अतिथि मुखिया मालोती सिंह सहित अजीत भूमिज, भीमसेन भूमिज, मुखिया कान्हू मुर्मू, पूर्व मुखिया गणेश सरदार, जगजीवन सिंह, मानसिंह, गोविंद भूमिज, दिलीप सिंह, छुटू भूमिज, प्रकाश सांडिल, विवेक त्रिवेदी, रामसिंह मुंडा व प्रभुराम मुंडा मौजूद थे. इस दौरान मुख्य अतिथि दिनेश सरदार ने कहा कि गंगा नारायण सिंह ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल, जमीन और जीविका के लिए लगातार आंदोलन किया. आज हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि जल, जंगल, जमीन एवं जीविका की रक्षा करेंगे. साथ ही समाज की उन्नति व प्रगति के लिए कार्य करने व पूर्वजों के बताये राह पर चलने का भी संकल्प लिया. कार्यक्रम का संचालन नीरज सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version