दस साल में देश हर स्तर से हुआ मजबूत, 400 प्लस का लक्ष्य पूरा करेगी भाजपा
हाता में भाजपा पोटका विस स्तरीय बैठक हुई. जिसमें छग के पूर्व विस अध्यक्ष धरमलाल कौशिक शामिल हुए. उन्होंने भाजपा की जीत का दावा किया.
प्रतिनिधि, हाता
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा पोटका विधानसभा कोर कमेटी व प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को हाता में सह संयोजक मनोज राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 19 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घाटशिला में आयोजित चुनावी सभा व लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक धरमलाल कौशिक व विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक रजनीश सिंह और पूर्व विधायक मेनका सरदार आदि उपस्थित थीं.10 वर्षों में गरीबों के जीवनस्तर में काफी बदलाव आया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में गरीबों के जीवनस्तर में काफी बदलाव आया है. देश हर स्थिति में मजबूत हुआ है. कांग्रेस जो काम 70 वर्षों में नहीं कर पायी, वह कार्य भाजपा की सरकार ने दस सालों में कर दिखाया है. कार्यकर्ता जनसंपर्क अभियान में तेजी लाते हुए सरकार की उपलब्धियों की जानकारी जन-जन को दें, जिससे कि जनता भाजपा के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री के 400 प्लस के लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करे.न कहीं संविधान बदलेगा और न ही कहीं आरक्षण समाप्त
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार न कही संविधान बदलने की बात कही है और न ही आरक्षण समाप्त करने की बात की है. यह सिर्फ कांग्रेस भ्रम फैला रही है. पूर्व विधायक सह विधानसभा संयोजक मेनका सरदार ने कहा कि घाटशिला में पीएम की चुनावी सभा को लेकर पोटकावासियों में भारी उत्साह है. इस कार्यक्रम में पोटका से 20 से 25 हजार की संख्या में लोग भाग लेंगे. बैठक में गुंजन यादव, धनन्जय उपाध्याय, सूरज मंडल, मनोज सरदार, राजू सरदार, गणेश सरदार, बेहुला नायक, चंद्रशेखर गुप्ता, सुदीप दे, संजय सिंह, देवी भूमिज, दुखनी माई सरदार, संतोष भंज, संदीप शर्मा, रविंद्र सरदार, होपना महाली, हिमांशु मिश्रा, बसंत मदिना आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है