भाजपा की सरकार बनी, तो घुसपैठियों को राज्य से बाहर खदेड़ेंगे : बाबूलाल मरांडी

चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:03 AM

चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर

चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में शनिवार को परिवर्तन संकल्प यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो एक-एक बंग्लादेशियों को चुन-चुनकर झारखंड से खदेड़ेंगे. झारखंड में आदिवासियों की स्थिति बिगड़ी है. 1951 में 36 प्रतिशत आदिवासी थे. आज 10 प्रतिशत की कमी आ गयी है. जबकि दूसरी तरफ माइनॉरिटी की आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है.

पांच वर्षों में राज्य सरकार ने जनता को निराश किया

उन्होंने कहा कि संताल परगना से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे. इसके लिए आप सभी का साथ और सहयोग की जरूरत है. कहा कि पांच वर्षों में राज्य की सरकार ने जनता को निराश किया है. इसलिए इस बार परिवर्तन की जरूरत है. सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया. तिजोरी भरने के लिए बालू, पत्थर और कोयला तक बेच दिया. जमीन को हड़प लिया. सेना की जमीन तक नहीं छोड़ी. सीएनटी एक्ट में फर्जीवाड़ा किया. उन्होंने कहा कि यदि आपकी जमीन में हेराफेरी हुई है, तो डरना नहीं. दो महीने बाद भाजपा की सरकार आने से सभी फर्जी मामले दुरुस्त होंगे.

लोगों को लुभाने का काम कर रहे पति-पत्नी

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में अब पति-पत्नी लोगों को लुभाने का काम कर रहे हैं. यदि वास्तव में महिलाओं को लेकर इन्हें चिंता रहती तो पांच साल पहले से माता-बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ देते. अब जब कार्यकाल खत्म होने में दो माह बचे हैं, तो महिलाओं को पैसा देकर वोट लेने की योजना बनायी गयी है. चुनाव में कई योजनाओं की घोषणा की थी, लेकिन दिया कुछ नहीं. मां-बहनों को चूल्हा खर्च के लिए दो हजार देने की घोषणा की थी, किसी को कुछ नहीं मिला. बहन की शादी में सोने का सिक्का देने की बात की थी, किसी को नहीं मिला. वर्तमान सरकार ने सिर्फ ठगने का काम किया है. नौजवानों को नौकरी देने के नाम पर ठगा. बहाली में करीब 20 जवानों की मौत हो गयी. उनके परिवारों का क्या होगा, यह देखने के लिए कोई मंत्री नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि विधानसभा में घोषणा की गयी थी, बेरोजगारी भत्ता देंगे. बीए पास को 5000 रुपये तथा एमए पास को 7000 रुपये, किसी को कुछ नहीं मिला.

आदिवासियों को मान-सम्मान भाजपा की सरकार ने दी

श्री मरांडी ने कहा कि भाजपा किसी को ठगती नहीं है. घोषणा पत्र में जो रहता है वह पूरा करती है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना, ओडिशा में भी बहनों के लिए सम्मान योजना चल रही है. झारखंड में भी सरकार बनेगी तो मां बहनों को सम्मान देंगे. उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर लोग राजनीति, बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने यहां की राज्यपाल को देश का राष्ट्रपति बनाया. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आदिवासी सीएम दिया. आदिवासियों को मान-सम्मान भाजपा की सरकार ने दी. पहले गांव में बिजली नहीं रहती थी. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो गांव-गांव बिजली और सड़क पहुंची

युवाओं को अधिकार दिलाने के लिए है परिवर्तन यात्रा : डॉ गोस्वामी

भाजा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि युवाओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर यह परिवर्तन यात्रा है. उन्होंने कहा कि हमारी बहन-बेटियों के साथ पांच साल तक अत्याचार होता रहा, लेकिन अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि राज्य सरकार ने माता-बहनों को 2000 रुपये चूल्हा खर्च देने की घोषणा की थी, नहीं दे सकने से डरी हुई है. जब दो माह की सरकार बची है तो महिलाओं की याद आ रही है. उन्होंने कहा कि जब हम परिवर्तन संकल्प यात्रा रथ लेकर चलते हैं सैकड़ों महिलाएं, बेरोजगार, युवा, किसान, मजदूर आते हैं और अपना दुख सुनाते हैं. यहां जितनी तकलीफ है देश के किसी दूसरे राज्य में नहीं है. राज्य सरकार के नेताओं के संरक्षण में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है. इसलिए इस बार परिवर्तन की जरूरत है. मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामड, घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक षाड़ंगी, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष मालती गिलुवा, विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, विजय मेलगांडी, ललित मोहन गिलुवा, सुरेश साव, अभिजीत भट्टाचार्य, पोरेश मंडल, प्रेम प्रधान, विनोद शर्मा, बीजू प्रमाणिक, दीपक सिंह, मधु सामड, अशोक दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version