19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : नहीं मिला कंबल, ठंड में ठिठुर रहीं आवासीय विद्यालय की 62 छात्राएं

गुड़ाबांदा के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में सुविधाओं का अभाव

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं को ठंड के कारण कांपते हुए रात बितानी पड़ रही है. छात्राओं के समक्ष मुश्किल बढ़ गयी है. विद्यालय में इस वर्ष 62 छात्राओं ने दाखिला लिया है. इन्हें विभाग से कंबल नहीं दिया गया है. इसके कारण ठंड में परेशानी हो रही है. विद्यालय की शुरुआत मई 2023 में हुई थी. इसके बाद विद्यालय को कमियों के बीच संचालित किया जा रहा है.

जल्दबाजी में ठेकेदार से कराया गया काम

बताया जाता है कि आनन-फानन में ठेकेदार को जल्द काम पूरा करने को कहा गया था. ऐसे में जैसे-तैसे काम पूरा हुआ. इसका खामियाजा अब छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. बरसात में विद्यालय के बाथरूम से पानी सीपेज करता है. विद्यालय भवन में दरार पड़ रही है. दीवार में कील ठोकने पर प्लास्टर टूट कर गिर रहा है.

दो बोरिंग में एक धंस गयी, परेशानी

यहां छात्राएं समस्याओं के बीच शिक्षा ग्रहण करने को विवश हैं. विद्यालय परिसर में दो बोरिंग की गयी थी. इनमें एक धंस गयी है. दूसरी बोरिंग पर 350 छात्राएं निर्भर हैं. वहीं, विधायक की अनुशंसा पर एक बोरिंग कि गयी, लेकिन उस पर सोलर से नल लगाना शायद ठेकेदार भूल गया. ऐसे में परेशानी हो रही है.

विद्यालय में डीजी व खेल मैदान नहीं

विद्यालय में डीजी (जेनरेटर) की व्यवस्था नहीं है. वर्तमान में एक छोटा जनरेटर से काम चल रहा है. यहां खेल का मैदान तक नहीं है. इस संबंध में डीइओ से बीइइओ तक कोई सुध लेने वाला नहीं है. जब तक सरकार को विद्यालय की समस्या की जानकारी नहीं होगी, तब तक समस्याओं का निदान कैसे होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें