भागाबांदी में पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर लगेगा रक्तदान शिविर
डुमरिया के भागाबांदी में ओलगुरू पंडित रघुनाथ मुर्मू की119वीं जयंती पर 22 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
जमशेदपुर:
डुमरिया के भागाबांदी में ओलगुरू पंडित रघुनाथ मुर्मू की119वीं जयंती पर 22 मई को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर और नई जिंदगी परिवार के सहयोग से माझी परगना महाल, अष्टकोशी तोरोप डुमरिया की ओर से किया जा रहा है. रक्तदान शिविर का आयोजन भागाबांदी बाजार परिसर में किया जायेगा. तोरोप परगना बाबा लखन मार्डी की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए भागाबांदी बाजार में एक बैठक आयोजित हुई. इसमें कमेटी के युवाओं को प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गयी. बैठक में तोरोप परगना बाबा लखन मार्डी के अलावा माझी बाबा भुगलू किस्कु, रामदास टुडू, होपोन सोरेन, दिलीप हांसदा, कामेश्वर मुर्मू, बाबूराम सोरेन, मातु हांसदा, लच्छु मार्डी, जाेसाई हांसदा, लक्ष्मण टुडू, लक्ष्मी मार्डी, माथुर मुर्मू, विजय मुर्मू, गुंजा हेंब्रम व 73 बार रक्तदान करने वाले सरजामदा निवासी राजेश मार्डी भी शामिल हुए.रक्तदाताओं को किया जायेगा सम्मानित
राजेश मार्डी ने बताया कि इस मौके पर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया जायेगा. भविष्य में विपरित परिस्थिति में उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस शिविर में सभी रक्तदाता आदिवासी पारंपरिक परिधानों में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है