East Singhbhum News : 14 नवंबर को मिले दो महिलाओं के शव की हुई पहचान, हत्या कर फेंका गया था

दोनों सगी बहनें थी, जमशेदपुर के बर्मामाइंस की रहने वाली थी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 12:17 AM

जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना के गुडरा नदी के पास 14 नवंबर को दो महिलाओं का शव बरामद किया गया था. इसका सोमवार को खुलासा हो गया. जादूगोड़ा के थाना प्रभारी राजेश मंडल ने बताया कि 14 नवंबर को दो महिलाओं का शव बरामद किया गया था. इसके बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर जांच टीम गठित की गयी. उन्होंने कहा कि दोनों महिला सगी बहनें थी. जमशेदपुर के बर्मामाइंस की रहने वाली थी. इसमें बड़ी बहन पुष्पा (60) और छोटी प्रतिभा दास (45) है. दोनों बहनों की हत्या कर परसुडीह निवासी सह आरपीएफ रिटायर दीनाकांत ठाकुर (60) ने नरवा पुल में फेंक दिया था. उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

रेलवे से रिटायर हुई थी पुष्पा

मालूम हो कि दोनों बहनों में बड़ी बहन पुष्पा अनुकंपा के आधार पर रेलवे में नौकरी करती थी. कुछ माह पहले रिटायर हो गयी थी. वह अपनी बहन के साथ बर्मामाइंस में रहती थी, वहीं दीनाकांत ठाकुर भी आरपीएफ से रिटायर किया था. दोनों एक दूसरे के दोस्त थे. पुष्पा के रिटायरमेंट का पैसा दीनाकांत ठाकुर द्वारा खर्च कर दिया गया था. बार-बार पुष्पा द्वारा पैसे की मांग करने पर दिनाकांत काफी तंग आ चुका था. समय देखकर दिनाकांत ठाकुर ने दोनों बहनों की हत्या कर नरवा पुल के गुडरा नदी में लाकर फेंक दिया था. पुलिस टीम में डीएसपी संदीप भगत, थाना प्रभारी राजेश मंडल, एसआई अनंत मरांडी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version