Ghatshila News : करोड़ों का भवन तैयार, शिक्षक व कर्मी पदस्थापित, अबतक पढ़ाई शुरू नहीं

बहरागोड़ा का एकलव्य आवासीय विद्यालय बने सफेद हाथी, शिक्षकों और कर्मियों को बैठा कर वेतन दे रही सरकार

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:11 AM
an image

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के बूढ़ीपोखर मौजा में एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए करोड़ों रुपये की लागत से बने आलीशान भवन, छात्रावास, ऑडिटोरियम हॉल आदि सफेद हाथी साबित हो रहे हैं. यहां कक्षा 6 से 12वीं तक पढ़ाई के उद्देश्य से आवासीय विद्यालय बना था. यहां सभी कक्षाओं के लिए 60-60 सीट है. जुलाई में 7 शिक्षक, एक वार्डन व एक ऑफिस स्टाफ का पदस्थापन हुआ है. वर्ष 2023- 24 में उत्तीर्ण कक्षा 6 के बच्चों के अभिभावक नामांकन के लिए पहुंचे थे. विभागीय निर्देश नहीं होने के कारण नामांकन नहीं हुआ है. बच्चों के अभिभावक स्कूल में पदस्थापित शिक्षक को आवेदन सौंप चुके हैं. आज तक विभागीय रूप से पढ़ाई सुचारू रूप से संचालन के लिए किसी प्रकार का निर्देश नहीं दिया गया है.

इन शिक्षकों का हुआ पदस्थापन

जानकारी के अनुसार, जुलाई से दो सामान्य शिक्षक, एक गणित, एक विज्ञान, एक वार्डन, एक ऑफिस स्टाफ तथा प्रिंसिपल इंचार्ज का पदस्थापन हुआ है. लगभग सभी स्टाफ क्वार्टर में रह रहे हैं. सरकार उनके पीछे हर माह लगभग 4 से 5 लाख रुपये वेतन के तौर पर खर्च कर रही है. कक्षाएं शुरू नहीं होने के कारण सभी कैंपस में बैठ कर समय पार कर रहे हैं.

–कोट–

वरीय पदाधिकारी से जानकारी मिली है कि सत्र 2024-25 में रिजल्ट निकलने के बाद एकलव्य विद्यालय में नामांकन लिया जायेगा. सुचारू रूप से पढ़ाई शुरू होगी. छात्रावास भी संचालित होगा. – सत्यवान माइति, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह एमओ, बहरागोड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version