East Singhbhum news : धालभूमगढ़ प्रखंड के आठ प्रावि के भवन जर्जर, एक कमरे में हो रही केजी से 5वीं तक की पढ़ाई
विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के पूर्व ही भवनों को ध्वस्त कर नये भवन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के आठ प्राथमिक विद्यालयों के भवन जर्जर हैं. इस कारण कक्षाएं चलाना सुरक्षित नहीं है. बच्चे मौत के साये में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. केजी से 5 वीं तक के बच्चे एक ही कमरे में बैठकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. विभाग की ओर से लोकसभा चुनाव के पूर्व ही भवनों को ध्वस्त कर नये भवन बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई पहल नहीं हुई है. जर्जर विद्यालयों में मौदाशोली प्रावि, कानास, धातकीबनी, रोलाडीह, भैरवपुर, बासाझोर, देरांग और भारुडीह प्राथमिक विद्यालय शामिल है. मौदाशोली प्राथमिक विद्यालय के दो गोलघर में कक्षाएं चलती थीं. पर स्थिति इतनी जर्जर हो गयी है की छत से प्लास्टर झड़ रहा है. एक भवन पूरी तरह से कंडम हो चुका है. एक कमरे में केजी से 5वीं तक की कक्षाओं के बच्चों को बैठाकर पढ़ाने को शिक्षक विवश हैं. इस प्रावि में 46 बच्चे हैं. एक पारा समेत दो शिक्षक हैं. प्रधानाध्यापक दीपंकर मंडल ने बताया कि भवन कभी भी ध्वस्त हो सकता है. बीपीओ रीना कास्त ने बताया कि लोस चुनाव के पूर्व ही विभाग को सभी विद्यालयों की जर्जर स्थिति की जानकारी देते हुए नये भवन बनाने का प्रस्ताव दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है