East Singhbhum news : कैग प्रीमियर लीग : काशिदा फाइटर ने दोनों मैच जीते

काशिदा एथलेटिक्स क्लब मैदान में आयोजित हुई लीग, फाइटर के विवेक ने जड़ा शतक

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 12:04 AM

घाटशिला. क्रिकेट अकादमी ऑफ घाटशिला की ओर से काशिदा एथलेटिक्स क्लब मैदान में मंगलवार को अंडर-15 (ड्यूज बॉल) प्रीमियर लीग आयोजित की गयी. प्रथम मैच काशिदा फाइटर और कॉपर ब्लास्ट कोमसी साइट के बीच में खेला गया. कॉपर ब्लास्ट की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. काशिदा फाइटर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाये. अनुभव चौधरी 71 और विवेक कुमार ने 75 रन बनाये. किशन हेंब्रम और देवाशीष ने 1-1 विकेट लिया. वहीं, कॉपर ब्लास्ट की टीम 13.3 में 102 रन बन आउट हो गयी और मैच 79 रनों से हार गयी. शुभदीप ने चार और अनुभव चौधरी ने 2 विकेट चटकाये. मैन ऑफ द मैच अनुभव चौधरी रहे.

दूसरा मैच : गोपालपुर रॉयल का मुकाबला काशिदा फाइटर से हुआ

इधर, दूसरे मैच में गोपालपुर रॉयल का मुकाबला काशिदा फाइटर से हुआ. काशिदा फाइटर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाये. कप्तान विवेक कुमार ने 103 रन बनाये. अरुण कुमार ने 60 रन बनाये. गेंदबाजी में नीतीश महतो ने 2 और मुकेश कुमार ने 1 विकेट लिया. गोपालपुर की टीम 19 ओवर में 173 रन बना कर आउट हो गयी और मैच 33 रनों से हार गयी. मुकेश 40 रन और तुषार ने 70 रन बनाये. विवेक 3 और सूरज ने एक विकेट लिया. कप्तान विवेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

आज का मैच : गोपालपुर रॉयल और कॉपर ब्लास्ट कोमसी साइट के बीच.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version