रोड लोडर से टकरायी कार, चालक की मौत, चार गंभीर
टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर रामगढ़ ओवरब्रिज के पास हुआ हादसा
चांडिल. चांडिल थाना के टाटा-रांची मुख्य मार्ग पर रामगढ़ ओवरब्रिज के पास मंगलवार रात करीब आठ बजे खड़े रोड लोडर में रांची से जमशेदपुर आ रही कार पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबक कार पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. भाजपा नेता मधुसूदन गोराई ने इसकी सूचना चांडिल पुलिस को दी. मधुसूदन गोराई ने सभी घायलों को जमशेदपुर भेज दिया.
सड़क के किनारे खड़ा था रोड रोलर
एनएच-33 स्थित रामगढ़ ओवरब्रिज के पास सड़क निर्माण में लगा रोड रोलर सड़क किनारे खड़ा था. रांची से जमशेदपुर लौट रही कार अनियंत्रित होकर रोड रोलर में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक आगे का शीशा को तोड़ते हुए आगे निकल गया. इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. कार पर सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव ने बताया कि घटना में कार चालक की मौत हो गयी है. बाकी चार घायलों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है