East Singhbhum News : राशन नहीं मिलने से नाराज कार्डधारियों ने किया प्रदर्शन

हाथीबिंदा पंचायत के बनगोड़ा के 65 कार्डधारियों को दो माह से नहीं मिला राशन

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 11:53 PM

जादूगोड़ा. पोटका प्रखंड की हाथीबिंदा पंचायत के बनगोड़ा के 65 कार्डधारियों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कांग्रेस नेता आनंद दास ने किया. कार्डधारियों ने कहा कि बनगोड़ा के जविप्र दुकानदार अन्नपूर्णा महिला मंडल की संचालक शोभा रानी महतो द्वारा दो माह से राशन नहीं दिया गया है. कार्डधारियों ने 13 जनवरी को भी प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद अभी तक राशन नहीं मिला है. कार्डधारियों ने बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ निकिता बाला से शिकायत की. सीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एजीएम विशाल राय तथा प्रभारी कल्याण पदाधिकारी सुखदेव हेंब्रम की देखरेख में दुकानदार को एक माह का राशन वितरण करने का आदेश दिया. प्रदर्शन करने वाले कार्डधारियों में सुमित्रा हेंब्रम, छोटन महतो, जोबा रानी महतो, अंजना महतो, प्रणिता महतो, लीलावती रक्षित, चूड़ामणि मुर्मू, कनकलता महतो, सोमवारी हेंब्रम, फिरेंद्र महतो, सुधीर चंद्र महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version