East Singhbhum : घाटशिला में केवाइसी के लिए राशन कार्डधारी हो रहे परेशान, दोपहर से रात तक लग रही कतार
सर्वर डाउन होने से दिक्कत, किसानों की खेती-बारी हो रही प्रभावित
गालूडीह. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित राशन कार्डधारियों को आधार नंबर से जोड़ने और केवाइसी (नो योर कस्टमर) करने का निर्देश सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को मिला है. इसे लेकर प्रखंड में डीलर केवाइसी कर रहे हैं. हालांकि, सर्वर डाउन और टू जी सिस्टम से केवाइसी करने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में कड़ाके की ठंड में जनवितरण प्रणाली की दुकानों में दोपहर एक बजे से रात तक लाभुकों की भीड़ उमड़ रही है. बड़ाखुर्शी पंचायत के पायरागुड़ी गांव के मां विपतारिणी जनवितरण दुकान में मंगलवार की दोपहर एक बजे से रात तक केवाइसी के लिए लाभुकों की भीड़ रही. हालांकि सर्वर डाउन के कारण कई लाभुक लौट गये. उनको अगले दिन बुलाया गया है. एक दिन में अधिक से अधिक 10 से 20 लाभुकों का केवाइसी हो पा रहा है. लोग घंटों इंतजार करने के बाद भी केवाइसी नहीं होने पर मायूस होकर लौट रहे हैं. कार्डधारकों ने बताया कि ई-केवाइसी के लिए खेती-बाड़ी समेत अन्य काम छोड़कर डीलर के पास आते हैं. दुकानदार सर्वर नहीं रहने की बात कहते हैं. दोपहर से शाम तक इंतजार कर लोग बैरंग घर लौट रहे हैं. हमारी खेती-बारी, घर के अन्य काम भी प्रभावित हो रहे है. मालूम हो कि पूरे जिले में सर्वर डाउन चल रहा है. सरकार द्वारा राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर तक जनवितरण दुकान की दुकान पर जाकर निःशुल्क ई-केवाइसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है