East Singhbhum : मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट के धातु इंजीनियर के घर से नकद व जेवर उड़ाये
घाटशिला : एक अन्य कर्मी के घर पर चोरी का प्रयास, आज दोनों घर के मालिक दर्ज करायेंगे मामला
घाटशिला. एचसीएल की मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट में कार्यरत धातु इंजीनियर मुन्ना कुमार के घर में चोरों ने रुपये और गहनों की चोरी कर की. वहीं, एक अन्य कर्मी दिनेश सागर के घर चोरी का प्रयास किया. जानकारी के अनुसार, धातु इंजीनियर मुन्ना कुमार मऊभंडार निवासी हैं. वे अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टी बिताने भुवनेश्वर गये हैं. इसी बीच घर में ताला जड़े होने के कारण चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ा, फिर घर की आलमीरा तोड़ कर लगभग एक से डेढ़ लाख के आभूषण और पांच हजार रुपये नगद उड़ाये. मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि दोनों घरों के मालिकों से चोरी की जानकारी ली गयी है. मुन्ना के घर से एक से डेढ़ लाख के गहने और पांच हजार नगद की चोरी हुई है. दूसरे कर्मी दिनेश सागर के घर में चोरों ने चोरी का प्रयास किया है. मगर चोरों को कोई ठोस समान हाथ नहीं लगे हैं. दोनों मामलों की पुलिस जांच कर रही है. दोनों घर मालिकों के बयान पर एक जनवरी को मामला दर्ज होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है