झारखंड सरकार ने एयरपोर्ट बनाने व माइंसों को खुलवाने में अड़ंगा लगाया : विद्युत
एलिफैंट कॉरिडोर घोषित कर धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट बनवाने में देरी करायी, केंद्र ने पैसे भेजे, लेकिन सड़क नहीं बनवा सके, पीएम आवास नहीं देने का झूठा आरोप लगा रहे
डुमरिया. डुमरिया में रविवार को भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने नारियल फोड़कर व फीता काटकर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. भाजपा प्रखंड कमेटी ने विद्युत महतो का स्वागत माला पहनाकर किया. मौके पर विद्युत महतो ने कहा कि विपक्ष भाजपा की लोकप्रियता से परेशान है. झारखंड सरकार ने जनता को भ्रमित कर सिर्फ लूटने का काम किया है. केंद्र सरकार की भेजी राशि से सड़कें नहीं बना पा रही है. झाटीझरना सड़क के लिए 132 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने आवंटित की, लेकिन आजतक सड़क का निर्माण नहीं हो सका. प्रधानमंत्री आवास योजना में सही समय पर आनलाइन सूची इंट्री नहीं की गयी और आरोप लगाते हैं कि मोदी आवास नहीं दे रहे हैं. आज गांव-गांव जाकर देखिये कितने प्रधानमंत्री आवास बने हैं. जो वंचित हैं, वह झारखंड सरकार की गलत नीति के कारण. माइंस बंदी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोषी हैं. उन्होंने मामले को लटका कर रखा. यही हाल धलभूमगढ़ एयरपोर्ट का है. बार बार एनओसी में बाधा डाला गया. उसे एलिफेंड कॉरिडोर घोषित कर दिया, जबकि वह हाथियों का रूट कभी रहा ही नहीं. इन लोगों ने कभी दूर से भैंसा को देखकर हाथी समझ लिया होगा. इन लोग आज तक सिर्फ काम बिगाड़ने का काम किया है. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, दिनेश साव, रंगलाल महतो, प्रखंड अध्यक्ष बेहुला नायक, दिलीप पंडा, बसंत मदिना, सुखेंदु विकास पानी, सुरेश माहली, हिमांशु मिश्रा, सुशील बारिक,अशोक गिरी, नव कुमार साव, सुनील साव, टुकाई मरांडी, किशोर गिरी, समरन पात्र, वृहस्पति बारिक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है