Loading election data...

Ghatshila News : हेमंत ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया, केंद्र सरकार ने रोका : कल्पना

मुसाबनी के कुइलीसूता में रामदास सोरेन के पक्ष में कल्पना सोरेन ने सभा की, कहा- यह देश संविधान से चलेगा, मनुस्मृति की सोच वालों के लिए जगह नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 11:41 PM

मुसाबनी/चाकुलिया. हेमंत सरकार ने ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण कैबिनेट से पास किया, पर केंद्र ने रोक दिया. भाजपा 18-19 साल सत्ता में रही. ओबीसी का आरक्षण 14 से 27 प्रतिशत नहीं कर पायी. अब चुनाव के समय सब्जबाग दिखा रही है. हेमंत सरकार ने माता- बहनों के उत्थान के मंईयां सम्मान योजना शुरू की. तीन-चार माह खाते में 1000-1000 रुपये गये हैं. दिसंबर से 2500 रुपये जायेंगे. सरकार ने 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया है. उक्त बातें झामुमो की स्टार प्रचारक विधायक कल्पना सोरेन ने कहीं. उन्होंने सोमवार को चाकुलिया के रसपाल फुटबॉल मैदान में बहरागोड़ा से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती और मुसाबनी प्रखंड स्थित कुइलीसूता मैदान में घाटशिला से महागठबंधन प्रत्याशी रामदास सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

सरना धर्म व स्थानीय नीति की फाइल केंद्र ने रोकी

श्रीमती सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का 2-2 लाख रुपये ऋण माफ किया. केंद्र सरकार ने सरना धर्म कोड, स्थानीय नीति की फाइल रोक दी. महागठबंधन सरकार आदिवासी, गरीब, पिछड़ों और दलितों के बारे में सोचती है. भाजपा पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है. यह देश संविधान से चलेगा. मनुस्मृति की सोच वालों के लिए जगह नहीं है. रामदास सोरेन ने ईमानदारी से काम किया. राज्य की कमान हेमंत सोरेन को दोबारा देना है.

मणिपुर जल रहा है, वहां के आदिवासियों की चिंता नहीं

कल्पना सोरेन ने कहा कि मणिपुर जल रहा है. वहां के आदिवासियों की चिंता नहीं है. इन्होंने झारखंड में स्कूलों को बंद किया, ओल्ड पेंशन बंद की. केंद्र सरकार से हम अपना हक मांगते हैं, तो जेल भेज देते हैं. छत्तीसगढ़ से आदिवासियों को निकाल कर जंगल उजाड़ा जा रहा है.

बिना कसूर हेमंत को जेल भेजा

कल्पना सोरेन ने कहा कि बिना कसूर के पांच माह तक हेमंत सोरेन को जेल में रखा गया. वे जेल से शिबू सोरेन बनकर निकले. सिंगल इंजन से हमने झारखंड में हाई स्पीड से विकास कार्य किये हैं. झारखंडी संगठित होकर महागठबंधन का साथ दें.

विपक्ष जब सरकार में था, तब योजनाएं क्यों नहीं लाया

विपक्ष जब सरकार में था, तब अबुआ आवास, मंईयां सम्मान, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले व बिजली बिल माफी जैसी योजनाएं क्यों नहीं लाया. भाजपाई बहुरुपिये हैं. हम 5 वर्षों में राज्य में विकास को नयी ऊंचाइयों पर ले जायेंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करेंगे. इस दौरान नैना मोहंती, मौसमी मल्लिक, सरोज महापात्र, धनंजय करुणामय, बलराम महतो, समीर दास, साहेबराम मांडी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version