9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghatshila News : केंद्रीय टीम ने घाटशिला में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति देखी

केंद्रीय और राज्य स्तरीय नौ सदस्यीय टीम घाटशिला-गालूडीह पहुंची, जोड़सा में अस्पताल का किया निरीक्षण, महिला कर्मचारियों से पूछताछ की, चड़ईगोड़ा में ग्रामीणों संग बैठक कर समस्याओं को सूचीबद्ध किया

गालूडीह/घाटशिला. स्वास्थ्य विभाग की केंद्रीय और राज्य स्तरीय नौ सदस्यीय टीम बुधवार को घाटशिला और गालूडीह क्षेत्र में पहुंची. केंद्रीय टीम में चार सदस्य और राज्य की टीम में पांच सदस्य शामिल थे. टीम ने दोपहर में जोड़सा में आयुष्मान अरोग्य मंदिर अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां से घाटशिला के चड़इगोड़ा में गयी. वहां ग्रामीणों संग बैठक कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी ली. टीम के साथ घाटशिला चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन समेत कई चिकित्सा, स्वास्थ्य कर्मी और सहिया शामिल रहे. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में टीम का इंतजार में होता रहा, लेकिन टीम नहीं पहुंची. बताया गया कि दूसरे दिन टीम आयेगी. केंद्रीय व राज्य स्तरीय टीम ने जोड़सा अस्पताल में महिला कर्मचारियों व सहिया से विस्तृत जानकारी ली. उनके मानदेय के बारे में पूछा. क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति जानी. आस-पास के ग्रामीणों से टीम ने स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बात की. ग्रामीणों की बतायी समस्याओं को सूचीबद्ध किया. यहां से टीम घाटशिला के दामपाड़ा क्षेत्र के आसना पंचायत स्थित चड़ईगोड़ा गांव पहुंची. आंगनबाड़ी सेविका, सहिया व अन्य कर्मचारियों तथा ग्रामीणों के साथ बैठकर विशेष रूप से जानकारी ली. ग्रामीणों ने टीम को पारंपरिक स्वागत किया. टीम ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली. आसपास के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य के संबंध में अपनी बातों को रखा. टीम गांवों में जमीनी स्तर पर सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ले रही थी. टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के जिला के कई पदाधिकारी शामिल थे. बताया गया कि टीम गुरुवार को फिर घाटशिला क्षेत्र का भ्रमण करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें