पटमदा.
पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे पटमदा के सुदूरवर्ती जोड़सा गांव में वार्षिक चड़क पूजा के दूसरे दिन शुक्रवार को चड़क मेला का आयोजन हुआ. इस दौरान आयोजक कमेटी ने मंदिर परिसर में दो भोक्ता खूंटे गाड़े. जहां भोक्ताओं ने पीठ में लोहे का हुक लगाकर 40 फीट ऊपर लकड़ी के खूंटा में घूमते हुए बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था दिखायी. वहीं, चड़क मेला देखने को जुटी भीड़ को भोक्ता ने कई तरह के करतब दिखाते हुए मंत्रमुग्ध किया. इस दौरान बूढ़ा बाबा है, तोरी भोरोषा, पीठे आछे जोड़ा कांटा देखबी तामाशा के गीत पर भोक्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर खूब नृत्य किया, जो दर्शकों के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा. वहीं दूसरी ओर पश्चिम मेदनीपुर जिले से आयी टीम ने झुमुर संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी के श्यामपद सिंह, प्रो पंचानन दास, प्रवीर कुंभकार, देवेंद्र कुंभकार, अक्षय कुंभकार, ग्राम प्रधान नवीन सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है