Loading election data...

चड़क पूजा को आज से दो दिन हाथीखेदा मंदिर में पूजा बंद

बोड़ाम के लावजोड़ा प्राचीन शिव मंदिर में 28 व 29 अप्रैल को चड़क पूजा (शिव पूजा) आयोजित होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 9:48 PM
an image

पटमदा.

बोड़ाम के लावजोड़ा प्राचीन शिव मंदिर में 28 व 29 अप्रैल को चड़क पूजा (शिव पूजा) आयोजित होगी. इसे लेकर रविवार व सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर में दो दिनों तक पूजा पाठ बंद रहेगा. मंगलवार (30 अप्रैल) से सुचारू रूप से अन्य दिनों की तरह हाथीखेदा मंदिर में पूजा पाठ आरंभ होगा.इसकी जानकारी लावजोड़ा गांव निवासी सह बोड़ाम के पूर्व जिप सदस्य स्वपन कुमार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष बांग्ला 15 बैशाख को लावजोड़ा गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में चड़क पूजा को लेकर आसपास 12 मौजा के लोग जागरण करते हैं. 16 वैशाख को भोक्ता खूंटा गाड़कर चड़क पूजा का आयोजन करते हैं. 17 वैशाख को हाथीखेदा मंदिर में पूजा पाठ शुभारंभ किया जाता है, जो सालों भर चलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version