15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनातन धर्म में चैत्र माह काफी पावन, शक्ति का स्वरूप हैं मां दुर्गा

सनातन धर्म में चैत्र माह काफी पावन, शक्ति का स्वरूप हैं मां दुर्गा

-पोटका में धूमधाम से वासंती पूजा का आयोजन, महाष्टमी पूजा में उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, पोटकापोटका प्रखंड के श्री श्री बसंती पूजा समिति पोटका की ओर से चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य पर वासंती दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम के साथ किया जा रहा है. यहां मंगलवार को मां की महाष्टमी पूजा की गयी, जहां पूजा करने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. यहां शाम को पूजा में अतिथि के रूप में विधायक संजीव सरदार व सीएम चंपाई सोरेन के सुपुत्र सह झामुमो नेता बाबूलाल सोरेन पहुंचे. उन्होंने मां की आराधना कर क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.

विधायक ने कहा कि सनातन धर्म में चैत्र माह को काफी पावन माह माना जाता है. इस माह में मां दुर्गा की नवरात्रि पूजा समेत कई अन्य धार्मिक आयोजन होते हैं. मां दुर्गा शक्ति का स्वरूप हैं. उनके एक रूप मां वासंती की पूजा चैत्र नवरात्रि में होती है. मां इस क्षेत्र में सुख, शांति व समृद्धि हमेशा बनाये रखे. यहां आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के कृष्णा मुंडा, विशाल मुंडा, बासुदेव मंडल, उत्पल मंडल, तुषार राय, दुलाल मंडल, अजित मुखी, शंकर चित्रकार, बासंती मुंडा, शिशिर गोप, सालखु चित्रकार, कार्तिक दास आदि योगदान दे रहे हैं.

शीतला पूजा में शामिल हुए विधायक:

पोटका प्रखंड के कोवाली गांव में मां शीलता की पूजा धूमधाम के साथ की जा रही है. यहां पूजा करने के लिये मंगलवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे. शाम को स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. मौके पर रथिन मंडल, शंकर भकत, गुरुपदो भकत, सिद्धेश्वर भकत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें