14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया : 60-70 हाथियों का झुंड मचा रहा उत्पात, एफसीआइ गोदाम की दीवार तोड़कर घुसा हाथी, खा गया चावल

लगभग 60-70 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड कई ग्रुप में बंटकर लोगों को परेशान कर रहे हैं. चाकुलिया नया बाजार गोशाला में एक दर्जन हाथियों का झुंड, हवाई पट्टी में 20 हाथियों का झुंड, कालियाम में लगभग 20 साथियों का झुंड, इसके अलावा कई हाथी घूम-घूम कर नुकसान कर रहे हैं.

चाकुलिया. चाकुलिया में जंगली हाथियों का झुंड क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं. लगभग 60-70 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड कई ग्रुप में बंटकर लोगों को परेशान कर रहे हैं. चाकुलिया नया बाजार गोशाला में एक दर्जन हाथियों का झुंड, हवाई पट्टी में 20 हाथियों का झुंड, कालियाम में लगभग 20 साथियों का झुंड, इसके अलावा कई हाथी घूम-घूम कर नुकसान कर रहे हैं. रामलाल हाथी मंगलवार की रात फिर से एफसीआइ गोदाम की दीवार तोड़कर घुस गया. गोदाम का शटर तोड़कर चावल खा गया और बर्बाद भी किया. बोरिंग तोड़ दी. एफसीआइ गोदाम की समीप सुशील शर्मा के बागान की दीवार को भी रामलाल हाथी ने ध्वस्त कर दिया. एक दिन पहले सोमवार की रात भी रामलाल हाथी ने एफसीआइ गोदाम में उत्पात मचाया था. लगभग 15-20 की संख्या में जंगली हाथी हवाई पट्टी स्थित गोशाला में लगे घास के बागान में घुसकर उत्पात मचाते रहे. नया बाजार गोशाला की हालत जंगली हाथियों ने खराब कर दी है. वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम हाथियों को भगाने के लिए सूचना के मुताबिक तमाम जगहों पर पहुंचने का प्रयास कर रही है.

खजूर के पेड़ को उखाड़ कर खाने लगा हाथी

बुधवार की शाम रामलाल हाथी चाकुलिया हवाइपट्टी पर घूम रहा था. इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. रामलाल हाथी ने हवाई पट्टी पर लगे खजूर के पेड़ को जड़ से उखाड़ कर उसे अपने दांतों से फाड़ कर भीतर के सॉस को निकाल कर खाया गया. स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया.

हाथी ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को पलटा

चाकुलिया हवाई पट्टी परिसर में नगर पंचायत प्रशासन की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट स्थल का निर्माण किया गया है. जहां प्रतिदिन चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र से इकट्ठा किये गये कचरों को ट्रैक्टर के सहारे लाकर जमा किया जाता है. कचरा लेकर पहुंचे एक ट्रैक्टर का सामना रामलाल हाथी से हो गया. चालक ने किसी प्रकार से भाग कर अपनी जान बचायी. लेकिन हाथी ने ट्रैक्टर की ट्रॉली को पलट दिया.

हाथियों की समस्या से निजात के लिए डीसी से मिले लघु उद्योग संघ

जंगली हाथियों के उत्पात से चाकुलिया के राइस मिलर और साबुन फैक्ट्री के मालिक भी परेशान हैं. हाथी राइस मिलों को भी काफी निशाना बना रहे हैं. कभी दिन में और कभी रात में हाथी राइस मिल और साबुन फैक्ट्री में प्रवेश कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. इस मामले को लेकर चाकुलिया लघु उद्योग संघ के सदस्यों ने जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल से मुलाकात की तथा हाथियों से सुरक्षा दिलाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें