15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : प्रत्येक संसद सत्र में चाकुलिया-बुड़ामारा रेलमार्ग का मुद्दा उठाया, तब मिली सफलता : सांसद

ओडिशा के बांगरीपोसी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चाकुलिया-बुड़ामारा रेलमार्ग का किया शिलान्यास

चाकुलिया. ओडिशा के बांगरीपोसी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बहुप्रतीक्षित चाकुलिया- बुड़ामारा रेलमार्ग का शिलान्यास शनिवार को किया. इस मौके पर चाकुलिया स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिलान्यास कार्यक्रम को टीवी पर प्रसारित किया गया. इसका गवाह चाकुलिया के लोग भी बने.

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि विधायक समीर मोहंती एवं डीआरएम अरुण जातोह राठौर शामिल हुए. इस मौके पर सांसद ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से संसद के हर सत्र में चाकुलिया- बुड़ामारा रेल मार्ग का मुद्दा उठाया. आज मेहनत रंग लायी. इस रेलमार्ग के बन जाने से अब बहरागोड़ा के लोगों को भी रेल सुविधा मिलेगी. इसके अलावे कटक, भुवनेश्वर और पुरी की दूरी कम हो जायेगी. ओडिशा सरकार ने भूमि अधिग्रहण के लिए रेल प्रशासन को मुफ्त में जमीन भी उपलब्ध करा दी है. अब झारखंड सरकार की बारी है. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर भूमि अधिग्रहण की पहल करेंगे. सांसद ने कहा कि चाकुलिया रेलवे स्टेशन की दो अप्रोच सड़कों की हालत भी काफी दयनीय है. उन्होंने जीएम से बात की है. संसद सत्र के बाद जीएम से मिलकर दोनों सड़कों का निरीक्षण तथा ऑन स्पॉट स्वीकृति दिलाने का काम करेंगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, जिप सदस्य धारित्री महतो, दिनेश साव, सुशील शर्मा, जगन्नाथ महतो, साधन मल्लिक, गणेश रुंगटा, दिनेश सिंह, दीपक झुनझुनवाला, विनीत रुंगटा, राजेश लोधा, पार्थो महतो, सुनाराम हांसदा, शतदल महतो, मनोरंजन महतो, गौतम दास साहेब राम मांडी, मुन्ना होता, सुरेश सिंह आदि उपस्थित थे.

भूमि अधिग्रहण के लिए सीएम से करेंगे बात : समीर मोहंती

विधायक समीर मोहंती ने कहा कि केंद्र सरकार ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चाकुलिया बुड़ामारा रेलमार्ग का तोहफा मिला है. उन्होंने सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास को सराहनीय बताया. कहा कि इस रेल मार्ग के निर्माण में वह भी भरपूर सहयोग करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर जल्द से जल्द भूमि अधिग्रहण का काम पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा.

60 किमी का रेलमार्ग 1650 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा

चाकुलिया-बुड़ामारा रेल मार्ग की लंबाई लगभग 60 किमी है. इसे दो वर्षों में पूरा किया जाना है. इस रेलमार्ग के निर्माण के लिए 1650 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. झारखंड में भूमि अधिग्रहण का काम बाकी है. चाकुलिया से बुड़ामारा के बीच पुरनापानी, बोरोल, बहरागोड़ा, न्यू जामशोला, झारपोखरिया में रेलवे स्टेशन बनेंगे.

भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया

चाकुलिया बुड़ामारा रेल मार्ग के शिलान्यास होने पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया. जमकर आतिशबाजी की गयी. थोड़ी देर के लिए ऐसा लग रहा था जैसे चाकुलिया में दीपावली आ गयी. सांसद विद्युत वरण महतो ने इस अवसर पर चाकुलिया स्टेशन में मिठाइ बांटी. मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया.

विधायक ने रेल सेवा से संबंधित समस्याओं को डीआरएम के समक्ष रखा

विधायक समीर मोहंती ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर रेलसेवा से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों को रखा. उन्होंने चाकुलिया रेलवे स्टेशन के दोनों ओर सड़क का निर्माण, रांची हटिया डाउन क्रियायोगा एक्सप्रेस का चाकुलिया में ठहराव, बिरसा मुंडा तथा लालमाटी एक्सप्रेस का दोबारा संचालन, चाकुलिया से दोपहर में खुलने वाली पैसेंजर ट्रेन का दोबारा संचालन, चाकुलिया से रांची के लिए नियमित पैसेंजर ट्रेन का परिचालन तथा अंडरपास में बरसात के समय जल जमाव की समस्या के स्थायी समाधान की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें