East Singhbhum : बासुकी सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में चाकुलिया स्पोर्टिंग क्लब और बहरागोड़ा किंग्स तीसरे दौर में पहुंचे
पहले मैच में चाकुलिया का मुकाबला आइसीसी इलेवन मऊभंडार से हुआ. चाकुलिया ने 10 ओवर में 181 रन बनाया.
घाटशिला. मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है. शुक्रवार को चाकुलिया स्पोर्टिंग क्लब और बहरागोड़ा किंग्स ने अपने मैच जीत कर तीसरे दौर में प्रवेश किया. पहले मैच में चाकुलिया का मुकाबला आइसीसी इलेवन मऊभंडार से हुआ. चाकुलिया ने 10 ओवर में 181 रन बनाया. कन्हाई ने 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से 106 रन और विशाल 7 छक्के और 4 चौकों की मदद से 61 रन बनाया. आइसीसी की टीम 4 विकेट खोकर 96 रन ही बना सकी. मैच 87 रनों से हार गयी. हर्ष गुप्ता 5 छक्के और 3 चौके तथा हंसा 2 छक्के की मदद से 15 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चाकुलिया स्पोर्टिंग क्लब के कन्हाई को मिला.
दूसरे मैच में बहरागोड़ा किंग्स का मुकाबला वीबी इलेवन घाटशिला से हुआ. घाटशिला ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 51 रन बनाया. रणधीर 2 छक्के की मदद से 18 और अकमल एक छक्के और एक चौके की मदद से 10 रन बनाये. निशिकांत 3 और विश्वरूप ने 2 विकेट झटके. बहरागोड़ा ने 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 56 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. राजू ने 1 छक्का और 3 चौकों की मदद से 23 और रमेश 3 छक्के की मदद से 20 रन बनाये. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बहरागोड़ा किंग्स के निशिकांत को मिला.आज के मैच:
सोनारी इलेवन ए जमशेदपुर और यंग राउडी ब्वॉयज क्लब मऊभंडार तथा कुकरी ब्वॉयज चौका और फौटी प्लस लीजेंड ऑफ जमशेदपुर के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है