East Singhbhum : चाकुलिया पुलिस ने माइकिंग कर अपील की- घर बंद कर कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं, तो थाने में सूचना दें
चाकुलिया में चोरी की बढ़ती घटना से पुलिस की नींद उड़ी, क्षेत्र में ज्यादातर घटनाएं बंद घरों में हुईं
चाकुलिया. चाकुलिया थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. पुलिस को चकमा देने में चोर सफल हो रहे हैं. अबतक हुई चोरी में ज्यादातर बंद घरों में हुई है. इससे पता चलता है कि चोरी से पहले चोर बंद घरों का पता लग रहे हैं. यह गिरोह पहले रेकी करता है. इसके बाद बड़े आराम से रात को घर में घुसकर घटना को अंजाम देता है. चोरों को पकड़ने का हर प्रयास पुलिस का विफल हो रहा है. सोमवार को चाकुलिया पुलिस ने चोरी की घटना को रोकने के उद्देश्य से माइक से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराया. पुलिस ने कहा कि वर्तमान में ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व तालाबंद घरों को टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पहल करें. अगर घर को बंद कर परिवार के साथ कुछ दिनों के लिए बाहर जाते हैं, तो बंद घर की जिम्मेवारी किसी को देकर जायें. अथवा थाना को सूचित करें. उन घरों की निगरानी रखी जायेगी. घटना को रोका जा सके. बंद घर की लाइट जलाकर रखने का अनुरोध किया. जिन लोगों के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसका फोकस अगल-बगल व रोड के तरफ फोकस जरूर करें. जिनके घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है और खराब है, उसे ठीक करवा लें. घर बंद कर बाहर जाने की स्थिति में चाकुलिया थाना के मोबाइल नंबर 94317 06520 पर जानकारी अवश्य उपलब्ध करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है