Saraikela News : श्री श्याम के जयकारों से भक्तिमय हुआ चांडिल

चांडिल में 28वां श्री श्याम महोत्सव पर निकाली गयी शोभायात्रा, कोलकाता के कलाकारों ने नृत्य कर चांडिल का किया भ्रमण

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 11:56 PM
an image

चांडिल. चांडिल में श्री श्याम कला भवन की ओर से 28वां श्री श्याम जन्मोत्सव मनाया गया. गुरुवार को चांडिल बाजार में विशाल निशान यात्रा निकाली गयी. यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवान श्री श्याम का ध्वज लेकर चल रहे थे. वहीं, श्री श्याम के जयकारे लगे रहे थे. पूरा चांडिल क्षेत्र श्याम की भक्ति में रम गया था. निशान यात्रा में डांस ग्रुप के महिला-पुरुष कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण-राधा, शिव-पार्वती व अन्य देवी-देवताओं का रूप लेकर नृत्य करते हुए चल रहे थे. शुक्रवार को 28वां श्री श्याम जन्मोत्सव पर विवेकानंद केंद्र चांडिल परिसर में जयपुर के मनीष गर्ग घीवाला, दिल्ली के सीमा सोलंकी, चिराग ग्रुप, राधा सुहानी व सोनी सिस्टर्स की ओर से भजन व नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा.

भजन संध्या का आयोजन आज

श्री श्याम कला भवन चांडिल के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि शुक्रवार को विवेकानंद केंद्र परिसर में श्री श्याम जन्मोत्सव विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहां भक्तों का ठहरने व भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. श्याम महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह रहा. चांडिल बाजार में श्याम बाबा के झंडे दिख रहे थे. वहीं, श्रद्धालु भगवान की भक्ति में डूबे हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version