Ghatshila News : झारखंड को बचाने के लिये बदलाव जरूरी : हिमंता
गुड़ाबांदा में भाजपा की चुनावी सभा में असम के सीएम पहुंचे, कहा-घुसपैठ चलता रहा, तो रांची का नाम करांची हो जायेगा
गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड के बनमाकड़ी हाई स्कूल मैदान में सोमवार को भाजपा की चुनावी सभा हुई. यहां असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार को घुसपैठियों का वोट चाहिए, इसलिए उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है. इस बार का चुनाव झारखंड को बचाने के लिए है. हाइकोर्ट कहता है कि झारखंड में घुसपैठिए हैं. लोग बोलते हैं कि घुसपैठ हैं, लेकिन राज्य सरकार नहीं मानती है. उन्होंने कहा कि यही स्थिति रही, तो रांची का नाम भी करांची हो जायेगा. श्री सरमा ने बहरागोड़ा से भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी की जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने पर चुन-चुनकर घुसपैठियों को खदेड़ा जायेगा.
जीत हुई, तो गुड़ाबांदा में डिग्री कॉलेज खोलेंगे : गोस्वामी
भाजपा प्रत्याशी दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि अगर मेरी जीत होगी, तो गुड़ाबांदा में डिग्री कॉलेज खोलेंगे. युवा को धोखा दिया गया है, उसका बदला लेने का समय है. अगर बीजेपी का सरकार बनी तो सहारा के पैसे वापस मिलेंगे. मौके पर उप प्रमुख रतन लाल राऊत, बाबरूवाहन घोष, सुमंता सामल, राजू बासुरी, बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है