वोट बहिष्कार को लेकर ग्राम प्रधान और सेविका को शो-कॉज
धालभूमगढ़ के छौड़िया मतदान केंद्र पर नहीं पड़ा था वोट, 24 घंटे में जवाब नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी, मतदाताओं को डरा धमकाकर मतदान करने से रोकने का आरोप
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड के उमवि विद्यालय छौड़िया स्थित बूथ संख्या 154 में मतदान बहिष्कार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने छैड़िया और छबीसा के ग्राम प्रधान तथा आंगनबाड़ी सेविका सह बीएलओ को शो-कॉज किया है. ग्राम प्रधान सीताराम किस्कू और चंद्र मोहन हांसदा, बीएलओ छीता रानी हांसदा को 24 घंटे में जवाब देने को आदेश दिया है. इसके बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और निर्वाचन संचालन नियम तथा भादवि के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है. दोनों ग्राम प्रधानों को कहा गया है कि उन्होंने मतदाताओं को डरा धमकाकर और भय दिखा कर मतदान करने से रोका. गैर कानूनी रूप से मतदान करने वालों से एक लाख रुपये जुर्माना तय है, जो एक गंभीर अपराध है. सेविका छीता रानी हांसदा को शोकॉज में कहा गया कि उन्होंने बीएलओ रहते हुए निर्वाचन कर्तव्यों का पालन नहीं किया. मतदाताओं को केंद्र तक पहुंचने नहीं दिया गया. उन्होंने स्वयं के मत का बहिष्कार कर निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित किया है. उन्हें 24 घंटे में जवाब देने का निर्देश देते हुए कहा गया है कि क्यों नहीं उन्हें सेविका से पदमुक्त करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाये. मामले में दोनों गांव के ग्रामीणों के गोल बंद होने की भी सूचना मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है