East Singhbhum news : आवास बनाने के नाम पर मुखिया पति पर 2.40 लाख रुपये ठगी के आरोप

छह माह से घर बनाने का इंतजार कर रहे सबर परिवार

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 11:47 PM

जादूगोड़ा. प्रखंड की ग्वालकाटा पंचायत के सबरनगर, सहारजुड़ी, बुटगोड़ा सहित अन्य गांवों में सबरों के लिए स्वीकृत पीएम आवास योजना में मुखिया पति पर गड़बड़ी करने का आरोप लगा है. इस मामले में पंचायत की मुखिया वीणा मुंडा के पति सुकराम मुंडा पर आवास बनाने का आश्वासन देकर सबरों से लाखों रुपये लेकर चार माह बाद भी आवास नहीं बनाने का आरोप लगा है. सबर परिवार छह माह से घर बनने का इंतजार कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पीएम जनमन आवास योजना के तहत प्रखंड के 34 सबर परिवार को आवास बनाने की स्वीकृति मिली. इसमें एक लाभुक कोकी सबर का निधन हो गया. आवास योजना की प्रथम किश्त के तौर पर सभी लाभुकों के बैंक खाते में 30-30 हजार रुपये सरकार द्वारा दी गयी. सभी ने 30-30 हजार रुपये की निकासी की. इस संबंध में मुक्ति सबर, सारो सबर, लखी सबर, सुदाम सबर ने बताया कि रुपये निकासी के समय बैंक के पास मुखिया पति ने हमलोगों से आवास निर्माण कराने का आश्वासन देकर सभी 33 लाभुकों से रुपये ले लिये. कुछ दिन बाद भी उन्होंने आवास का निर्माण शुरू नहीं कराया, तो हमलोग प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ को मामले से अवगत कराया. बीडीओ के दबाव पर मुखिया पति ने मात्र 17 आवासों का निर्माण शुरू किया. प्रथम किश्त के प्लींथ तक काम कराया. शेष सबरों के आवास निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है. मुखिया पति ने 8 सबरों से लगभग 2.40 लाख रुपये हड़प लिया है. मुखिया पति सुकराम मुंडा ने कहा कि मैंने लाभुकों से उनका आवास बनाने के लिए रुपये लिया. लाभुकों का मकान निर्माण आबंटित राशि के अनुसार नींव से प्लींथ तक कराया, शेष आठ लाभुकों का मकान निर्माण भी जल्द शुरू करायेंगे.

आरोपी पर कार्रवाई के लिए विभागीय मंत्री से मिलेंगे : संजीव सरदार

रुपये लेने के बाद भी बिचौलियों द्वारा आवास का निर्माण नहीं किया जाना गलत है. इस मामले को लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलकर पूरी जानकारी देंगे. साथ ही विभागीय मंत्री से मिलकर इस मामले में दोषी लोगों पर जांच कर कार्रवाई की मांग करेंगे. सबरों के साथ नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

शेष लाभुकों का आवास निर्माण जल्द करायेंगे : सुकराम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version