19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : कीटनाशक युक्त खीरा खाने से बच्चे की मौत, छह गंभीर

दोस्तों के साथ साइकिल से बंगाल बॉर्डर घूमने गया था विजय, भूख लगने पर विजय ने बिना धोये कीटनाशक युक्त खीरा खा लिया

पटमदा. पटमदा के नेंगजुड़ी गांव निवासी विजय बास्के की कीटनाशक युक्त खीरा खाने से रविवार को मौत हो गयी. जबकि इस घटना में उसके छह अन्य साथी गंभीर रूप से बीमार हो गये. सभी को पटमदा सीएचसी में इलाज के बाद एमजीएम रेफर कर दिया गया है. घायलों में मृतक के बड़े भाई अजय बास्के (14 वर्ष), फागुन हांसदा (14), रविलाल बास्के (12), बिदु मांडी (14), रितेश हांसदा (9) व लखन हांसदा (12) शामिल हैं.

किसान ने सुबह में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया था

विजय के पिता बुद्धेश्वर बास्के ने बताया कि रविवार को स्कूल की छुट्टी थी. इस वजह से सभी सातों बच्चे सुबह 10.30 बजे अलग-अलग साइकिल पर सवार होकर घूमने निकले थे. घूमते-घूमते 10 किमी दूर पश्चिम बंगाल की टोटको नदी के पास पहुंच गये. वहां पहुंचते ही बच्चों को भूख लगने पर नदी किनारे स्थित खेत में लगे खीरा पर नजर पड़ी. सभी बच्चे खेत में घुस गये. इस खेत में रविवार सुबह में किसान द्वारा कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया था. मृतक के साथी फागुन ने बताया कि विजय बास्के ने बिना धोये ही खीरा को खा लिया. बाकी दोस्तों ने पानी में धोकर खीरा को खाया था. खीरा को बिना धोये खाने पर विजय बास्के पर कीटनाशक दवा का असर होने लगा. वह रास्ते में झारखंड सीमा धोबनी के पास गिर गया. इसके बाद राहगीरों की मदद से उसे एक बाइक पर बिठाकर नजदीक के लिटिल हार्ट अस्पताल कांकीडीह पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद विजय बास्के को मृत घोषित कर दिया.

विजय की मौत के बाद सभी बच्चे डर गये

जानकारी मिलने के बाद बाकी बच्चों के चेहरे पर खौफ नजर आने लगा. घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में बच्चों के परिजनों के अलावा आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अस्पताल पहुंचे झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, कुमीर पंचायत के मुखिया दीपक मुदी व समाजसेवी हरिहर टुडू ने मृतक के माता-पिता को ढांढ़स बंधाया. कमलपुर थाना प्रभारी दीपक ठाकुर ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार को पीड़ित परिवार व अन्य बच्चों से मिलेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें