पटमदा : आंगन में बैठे बच्चे की वज्रपात से मौत
पटमदा प्रखंड के वामनी (घोसडीह) में मंगलवार दोपहर बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर कोलेन टुडू (12) की मौत हो गयी.
पटमदा.
पटमदा प्रखंड के वामनी (घोसडीह) में मंगलवार दोपहर बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर कोलेन टुडू (12) की मौत हो गयी. वह घर के आंगन में बैठा हुआ था. बेहोश होकर जमीन पर गिरने पर परिजन बच्चे को चिकित्सा के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता उत्तम टुडू ने बताया कि वे राज मिस्त्री का काम करने वामनी गये थे. सूचना मिलते ही वे घर गये और बच्चे को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. बेटा गोबरघुसी स्कूल में कक्षा सात में पढ़ता था और पढ़ाई में काफी तेज था. इकलौते बेटे की मौत होने पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.वज्रपात की चपेट में आकर बैल की मौत
पटमदा के कुंदरुकोचा गांव निवासी कालीपद हांसदा का बैल हर दिन की तरह मंगलवार को भी जंगल में घास चरने गया था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर जंगल में ही बैल की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है