11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : दिसंबर में लखाइडीह के बच्चों को जमशेदपुर का करायेंगे भ्रमण : एसएसपी

एसएसपी और ग्रामीण एसपी पहुंचे पहाड़ पर स्थित लखाइडीह गांव, ग्रामीणों ने एसएसपी से गांव में जल्द मोबाइल टॉवर शुरू कराने की मांग की

डुमरिया. डुमरिया प्रखंड की खैरबनी पंचायत के सुदूर जंगल के गोद में बसे लखाईडीह गांव में गुरुवार को एसएसपी कौशल किशोर, ग्रामीण एसपी ऋषव गर्ग व मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत पहुंचे. विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों ने भव्य तरीके से बैंड बाजा कर पदाधिकारियों का स्वागत किया. उसके बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया. नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय लखाईडीह के बच्चों ने उनके समक्ष कराटे का भी प्रदर्शन कर दिखाया. एसएसपी ने बच्चों के स्वागत पर कहा शहर के बहुत सारे विद्यालयों में जाने का मौका मिला, लेकिन लखाईडीह विद्यालय के विद्यार्थियों के स्वागत की बात ही कुछ निराली है. विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को डायरी देकर स्वागत किया.

विद्यालय में बहुत अच्छा अनुशासन देखने को मिला : एसएसपी

एसएसपी ने कहा सुदूरवर्ती इलाके होने के बावजूद विद्यालय में बहुत अच्छा अनुशासन देखने को मिला. उन्होंने बच्चों से बहुत सारी बातें साझा की. दिसंबर माह में सभी विद्यार्थियों को एक एजुकेशन टूर में जमशेदपुर ले जायेंगे. सभी ने गांव का भी भ्रमण किया. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा. साथ ही मोबाइल टावर को जल्द चालू करने की मांग की. मौके पर ग्राम प्रधान कान्हु राम टुडू, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सामंत कुमार साव, सहायक शिक्षक राजेश कुमार महाकुड़, बुढान टुडू, मंगात माझी, मोहन बास्के आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें