मुसाबनी : प्रावि बारुनिया का भवन जर्जर, दीवारों में दरारें, बरसात में छाता लेकर कक्षा में पढ़ाई करते हैं बच्चे

विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में ग्रामीणों ने मुद्दा उठाया कि पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थी एक ही कमरे में पढ़ते हैं. शिक्षा विभाग से जल्द विद्यालय के लिए नया भवन निर्माण की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:34 AM

मुसाबनी. मुसाबनी के प्राथमिक विद्यालय बारुनिया में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सुहागी हांसदा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को ग्रामीणों ने प्रमुखता से उठाया. सरकार व शिक्षा विभाग से जल्द विद्यालय के लिए नया भवन निर्माण की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के मौसम में बच्चों का बैठना मुश्किल होता है. विद्यालय के दोनों कमरों में पानी टपकता है. विद्यार्थियों को छाता लेकर कक्षा के अंदर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. विद्यालय भवन की दीवारें दरक गयी हैं. बरामदे का छज्जा टूट कर गिर रहा है. विद्यालय में कमरे की कमी है. पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को एक ही कमरे में बैठकर मजबूरी में पढ़ाई करनी पड़ती है. दूसरे कमरे में विद्यालय का कार्यालय संचालित होता है. विद्यालय में 42 विद्यार्थी हैं.

कई बार विभाग को लिखा, लेकिन पहल नहीं हुई : प्रभारी एचएम

प्रभारी एचएम माधव चंद्र दास ने कहा कि बच्चों को एक कमरे में पढ़ाते हैं. कार्यालय का काम निपटाना पड़ता है. विद्यालय का भवन जर्जर है. दुर्घटना की आशंका रहती है. उन्होंने कहा कि कई बार विभाग को पत्राचार किया गया है. आज तक विद्यालय का भवन नहीं बना. क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या है. इससे बच्चों और शिक्षकों का ऑनलाइन उपस्थिति बनाने की परेशानी है. बैठक में ग्रामीणों ने विद्यालय की समस्या का समाधान जल्द करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version