तामुकपाल में अवैध रूप से जमा पांच लाख का बालू जब्त
घाटशिला. सीओ ने जंगल के बीच में छापेमारी कर पकड़ा
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 11:34 PM
घाटशिला. सीओ ने जंगल के बीच में छापेमारी कर पकड़ा
– बालू भंडारण किसने किया, इसका पता लगाने में जुटा विभाग
घाटशिला.
घाटशिला के सीओ निशांत अंबर ने मंगलवार को राजस्व कर्मचारियों के साथ काशिदा पंचायत के तामुकपाल में छापेमारी कर अवैध रूप से जमा बालू को जब्त किया. यहां 20 से अधिक हाइवा बालू का भंडारण था. सीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि तामुकपाल में अवैध ढंग से बालू का भंडारण किया गया है. जानकारी के मुताबिक, हरिदास सिंह की भूमि पर बालू का भंडारण किया गया था. स्थानीय मुखिया के जिम्मेनामा पर बालू के अवैध भंडारण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अवैध बालू भंडारण की जानकारी खनन विभाग को सौंपी गयी है. सीओ ने बताया कि बालू किसने स्टॉक किया है, इसकी जांच जारी है. जिसकी भूमि पर बालू स्टॉक है, उसे जानकारी है या नहीं? इसका पता लगाया जा रहा है. अवैध रूप से स्टॉक किये गये बालू के ऑक्शन की जिम्मेदारी खनन विभाग की है. खनन विभाग के आने के बाद ही पता चलेगा कि बालू का भंडारण कितने की लागत की है. अंचल के कर्मचारियों ने बताया कि मार्केट के हिसाब से अगर देखा जाय, तो लगभग 5 लाख रुपये के बालू होने का अनुमान है. कार्रवाई के दौरान सीआइ सुरेश राम, कर्मचारी राजकुमार प्रसाद समेत कई कर्मचारी उपस्थित थे. बालू ऐसी जगह पर स्टॉक किया गया है, जहां चारों तरफ से जंगल है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि बालू के भंडारण के संबंध में कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों ने बताया कि बालू का भंडारण काशिदा के एक सफेदपोश ने कराया है.
घाटशिला : ढाबा के पीछे जमा बालू व ट्रैक्टर जब्त
घाटशिला थाना क्षेत्र में धर्मबहाल पंचायत स्थित हाइवे किनारे मंगलवार की देर शाम सीओ निशांत अंबर ने छापेमारी की. इस दौरान एक ट्रैक्टर व सात हाइवा बालू जब्त किया. बालू को ढाबा के पीछे स्टॉक किया जा रहा था. छापामारी में सीआइ सुरेश राम मौजूद थे. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर पर नंबर नहीं है. जहां बालू स्टॉक है, वहीं ट्रैक्टर खड़ा था. लगभग सात हाइवा बालू अवैध रूप से स्टॉक किया गया है. तत्काल ट्रैक्टर और बालू की देखरेख की जिम्मेदारी अमित घोष को सौंपी गयी है. इसकी सूचना माइनिंग विभाग को दी गयी है. छापामारी के दौरान पुलिस भी मौजूद थी.