डुमरिया . डुमरिया प्रखंड के बारेडीह गांव में झारखंड सरकार के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग से बना सौर ऊर्जा आधारित कोल्ड स्टोरेज सफेद हाथी साबित हो रहा है. आरोप है कि संवेदक व विभाग ने निजी स्वार्थ में योजना थोप दी. यही कारण है कि देखरेख व रखरखाव के अभाव में कोल्ड स्टोरेज के चारों ओर झाड़ियां उग आयी हैं. चारों ओर गंदगी है. यहां सोलर कोल्ड रूम किस उद्देश्य से बनाया गया, यह स्पष्ट नहीं है. कोल्ड रूम में अबतक कुछ नहीं रखा गया है. कोल्ड रूम चालू है. यह कहां से संचालित होगा. इसमें क्या रखा जायेगा, यह स्पष्ट नहीं है. योजना से संबंधित सूचना पट्ट कार्य स्थल पर नहीं लगा है. यहां सरकारी फंड का दुरुपयोग हुआ है. अबतक पूरी तरह अनुपयोगी साबित हुआ है. इसे लैंपस के पीछे बनाया गया है.
जहां हो रही मांग, वहां नहीं दे रहे ध्यान
दूसरी ओर नींबू की वृहद् खेती के लिए जिले में विख्यात बारुनिया गांव के किसान कोल्ड स्टोर की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. अबतक वहां कोल्ड स्टोर नहीं बन पाया है. विडंबना है कि जहां जरूरत है, वहां संबंधित पदाधिकारी ध्यान नहीं देते हैं. योजना का सही लाभ नहीं मिल पाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है