East Singhbhum News : सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, पटमदा के युवक की मौत

पटमदा. ठनठनी घाटी में देर शाम हुई घटना, घायल युवक ने टीएमएच में इलाज के दौरान दम तोड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 12:23 AM

पटमदा.पटमदा मुख्य सड़क पर ठनठनी घाटी के पास मंगलवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सत्यनारायण दत्त (50) की मौत हो गयी. पटमदा के माचा गांव निवासी सत्यनारायण दत्त अन्य दिनों की तरह मंगलवार की शाम ड्यूटी के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान सड़क के किनारे अंधेरे में खड़े ट्रक से बाइक टकरा गयी. दुर्घटना में बाइक सवार सत्यनारायण गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क पर घायल पड़े सत्यनारायण को अन्य राहगीरों ने तत्काल माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच (टाटा मेमोरियल अस्पताल) रेफर कर दिया. वहां देर रात इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी.

पुलिस सड़क किनारे खड़े ट्रक की तलाश कर रही

परिजनों के अनुसार, सत्यनारायण ने हेलमेट पहना था. इसके बावजूद सिर पर गंभीर चोट आयी थी. इसके कारण काफी रक्तस्राव हुआ था. काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस सड़क किनारे खड़े ट्रक की तलाश कर रही है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी व दो बेटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version