East Singhbhum : मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत, बुजुर्ग और दिव्यांगों की पेंशन राशि बढ़ाने की मांग
कोकपाड़ा पंचायत के घोड़ातोड़िया से बड़ी संख्या में महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं
धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ की पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद के नेतृत्व में कोकपाड़ा पंचायत के घोड़ातोड़िया से बड़ी संख्या में महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंचीं और मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की बात कही. आरती सामाद ने महिलाओं के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर से भेंट कर जानकारी ली. कहा कि चुनाव से पूर्व आनन-फानन में लिये गये आवेदन के कारण कई आवेदनों में त्रुटि रह गयी है. जिला से भेजी गयी सूची के आधार पर सुधार किया जा रहा है. जिन महिलाओं के नाम की सूची जिला से भेजी जा रही है. उन्हें प्रखंड द्वारा सूचना दी जानी चाहिए. ताकि समय पर कागजात जमा कर सकें. सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 2500 रुपये करने की घोषणा की है. वहीं बुजुर्ग और दिव्यांगों ने कहा कि सरकार 3000 की सम्मान राशि देने की घोषणा करे. वे संबंधित पदाधिकारी और मंत्री से मांग करेंगी. जांच के दौरान पाया गया कि कई महिलाओं की पंचायत में ही इंट्री नहीं हुई है. इससे महिलाएं पंचायत से प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रही हैं. प्रखंड और जिला प्रशासन सुचारु व्यवस्था के तहत आवेदनों की एंट्री करें. मौके पर सूरजमनी मुर्मू, सलमा मुर्मू, जोबा मुर्मू, करमी हांसदा, सुबान मुर्मू, अंजलि हेंब्रम, काशु हेंब्रम, फूलमनी हेंब्रम, सलमान सोरेन उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है